UP Police Dance Viral Video: उत्तर प्रदेश थाने में पुलिसवालों ने नाच कर लूटी महफिल, दारोगा को दे रहे थे फेयरवेल।
थाने में डीजे लगाकर यहाँ पर साथी को विदाई देने के लिए पार्टी का आयोजन हुआ। फिर क्या दलेर मेहंदी का गाना बजा दो? और सभी जमकर नाचे। दारोगा की विदाई के लिए पुलिसकर्मियों के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की है
कहा है कि फरियादियों को छोड़कर पुलिस वाले यहाँ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इसका समर्थन भी किया है। इस लोगों ने कहा है कि पुलिस वाले भी इंसान होते हैं। अगर किसी साथी के फेर वेल में इस तरह का डांस कर भी लिया तो इसका ये मतलब नहीं की किसी फरियादी की बात न सुनी गई हो।