UP Police Dance Viral Video: उत्तर प्रदेश थाने में पुलिसवालों ने नाच कर लूटी महफिल, दारोगा को दे रहे थे फेयरवेल।

उत्तर प्रदेशये तस्वीर है उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के आदमपुर थाने की है। पुलिसकर्मी दलेर मेहंदी के गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। भीड़ के बीच पुलिस वाले इस बार अपने साथी को विदाई देने के लिए यहाँ पर जश्न मनाते दिखे हैं। उत्तर प्रदेश अमरोहा जिले के आदमपुर थाने से दारोगा ओमकार सिंह की विदाई का समारोह आयोजित हुआ। तो यहाँ पर सारे पुलिसकर्मियों ने अपने साथी को कुछ इस तरह से बधाई दी।

थाने में डीजे लगाकर यहाँ पर साथी को विदाई देने के लिए पार्टी का आयोजन हुआ। फिर क्या दलेर मेहंदी का गाना बजा दो? और सभी जमकर नाचे। दारोगा की विदाई के लिए पुलिसकर्मियों के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की है

कहा है कि फरियादियों को छोड़कर पुलिस वाले यहाँ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इसका समर्थन भी किया है। इस लोगों ने कहा है कि पुलिस वाले भी इंसान होते हैं। अगर किसी साथी के फेर वेल में इस तरह का डांस कर भी लिया तो इसका ये मतलब नहीं की किसी फरियादी की बात न सुनी गई हो।

Related Articles

Back to top button