Up Police: सब इंस्पेक्टर को नहीं पता बन्दुक में कैसे डाली जाती है गोली और कैसे चलाई जाती है, हंसने लगे थाने में मौजूद सभी लोग
सब इन्स्पेक्टर ने एक गोली जब डीआईजी के सामने नली में डाली तो वो हैरान रह गए। डीआइजी के साथ थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मी भी इस बात पर हंसने लगे।बस्ती रेंज के डीआइजी आरके भारद्वाज संतकबीरनगर के दौरे पर थे। मंगलवार को वो निरीक्षण पर खलीलाबाद थाने पहुंचे। यहाँ उन्होंने थाने में आर्म्स निरीक्षण का हाल देखा। इसके बाद वहाँ तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पिस्टल, राइफल, टीअर गन समेत अन्य हथियार चलाकर दिखाने कहा गया।
डीआईजी ने इसी बिच जब एक सब इंस्पेक्टर को बुलाया और हथियार चलाकर दिखाने के लिए कहा, सब इन्स्पेक्टर उनके सामने राइफल में नली से गोली डालकर चलाने का प्रयास करने लगे। ये देखकर डीआईजी अपनी हँसी नहीं रोक पाए। थाने पर मौजूद तमाम अन्य पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। डीआईजी ने इसके बाद कहा कि अगर पुलिसकर्मी गोली चलाना नहीं जानते और पिस्टल तक खोल नहीं पा रहे हैं तो जान भी जा सकती है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को आपात स्थिति के लिए प्रैक्टिस करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें: इतने करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन थी Tunisha Sharma, महंगे घर और गाड़ी भी है शामिल