Delhi के महरौली में झुग्गियों को हटाने को लेकर फिर से शुरू हुआ बवाल, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प

delhiDelhi के महरौली में झुग्गियों को हटाने को लेकर एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी कार्यालय का घेराव किया और जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि इस दौरान दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। इसको लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गई। ये प्रदर्शन महरौली की झुग्गियों में रह रहे लोगों को डीडीए की ओर से नोटिस जारी होने के बाद किया गया है।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है की एक तरफ प्रधानमंत्री सबको घर देने का दावा करते हैं जबकि उनकी ही पार्टी के इशारों पर डीडीए लोगों के घरों को तोड़ रहा है। बताया जा रहा है की महरौली में 100 से ज्यादा झुग्गियों को हटाने के लिए डीडीए यानी दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है। लोगों को चेतावनी दी गई है अगर वो खुद झुग्गी नहीं हटाते हैं तो डीडीए बुलडोजर चलाकर इसे खाली कराएगा। इस नोटिस को अब आम आदमी पार्टी ने मुद्दा बना लिया है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Security Breach: रोड शो के दौरान PM मोदी के लिए माला लेकर पहुचने वाले बच्चे ने बताई ऐसा करने की वजह

Related Articles

Back to top button