Urfi Javed को इस वजह दुबई पुलिस ने लिया था हिरासत कपड़ो की वजह से नहीं, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई
आपको बता दें कि दुबई में पब्लिक प्लेस पर कम कपड़ों में शूटिंग करना बैन है और फिर जावेद अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए इन दिनों दुबई में हैं। अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए उर्फ इन है बीते दिनों अपने डिजाइन की हुई एक ड्रेस पहनी थी, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उर्फी का ये विडियो जब वहाँ के लोगों ने देखा तो उन्हें उनका ड्रेस बहुत रिवीलिंग लगा और किसी ने दुबई पुलिस से उनकी शिकायत कर दी।
ऐसे में दुबई पुलिस ने उन्हें इस मामले में तलब कर दिया था और उनसे पूछ्ताछ भी की थी। हालांकि अब उर्फी ने खुद बताया है कि आखिर दुबई पुलिस ने उन्हें क्यों हिरासत में लिया था उर्फी ने बताया था की सेट पर आखिर क्या हुआ था उर्फी ने बताया था कि उनके सेट पर दुबई पुलिस पहुंची जरूर थी लेकिन उनके रिवीलिंग कपड़ों की वजह से नहीं। उन्होंने एक वेब पोर्टल से बात करते हुए बताया था की समस्या लोकेशन को लेकर थी जहाँ शूटिंग चल रही थी ना कि उनके कपड़ों को लेकर।
वहीं से पहले उर्फी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया था उन्हें इंस्टाग्राम के लिए खुद के बनाए कपड़ों में वीडियो शूट करना था जो की यहा दुबई वालो के हिसाब से रिवीलिंग था। सच यह है कि आउटफिट में कोई दिक्कत नहीं थी। दरअसल शूट पब्लिक प्लेस पर हो रहा था और इस तरह के रिवीलिंग कपड़ों को पहन कर वह खुले एरिया में शूट करने की इजाजत नहीं देते। वहाँ के लोग? इसी की वजह से उर्फी से वहाँ की पुलिस और लोकल अथॉरिटीज ने बात की थी।
बता दे की उर्फी जावेद (Urfi Javed) का फैशन बहुत अतरंगी होता है। उनके आउटफिट्स अक्सर लोगों का सिर चकरा देते है। वो कभी रस्सी तो कभी तारचेन तो कभी फूल सिम कार्ड से अपने ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती है। वैसे कई लोग बर्फी के एक्सपेरिमेंट की तारीफ भी करते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग उनके इस पहनावे के तरीके को अश्लील बताते हैं। हर रोज़ उन्हें सोशल मीडिया पर उनके कपड़ों की वजह से जमकर ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन और फिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आती। कई बार और फिर ये बता चुकी है की उन्हें ट्रोल होने पर ज़रा भी फर्क नहीं पड़ता है।