ऋषभ के पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला ! ऋषभ के नाम की भरी मांग ? : कहा- जहा दिल ले जाए वो वहा जा रही है
अब उर्वशी रौतेला ने अपनी एक और पिक्चर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने सिंदूर लगाया है और साड़ी पहनी है और इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने आप को बताया है की वो प्रेम में पड़ी प्रेमिका है जिसके लिए सिंदूर से प्रिय कुछ नहीं होता। सारी रस्मों रिवाज के साथ चाहिए उम्रभर प्यार चाहिए पिया तुम से इस तरह की एक पोस्ट उर्वशी रौतेला ने डाली है और खुद एकदम सुहागिन की तरह इस फोटो में नजर आ रही है।इस फोटो पर अब लोगों ने अपने रिएक्शन्स दिए हैं।कुछ लोगों ने तो कहा की अभी रुक जाओ। थोड़े दिन ऋषभ पंत को क्रिकेट पर फोकस करने दो। एक बार टी 20 वर्ल्ड कप हम जीत कर आ जाए उसके बाद तुम ऋषभ से शादी कर लेना।वहीं एक यूजर ने कहा कि अगर ऋषभ पंत को तुमसे मोहब्बत होगी तो वो खुद एक कदम आगे आकर तुम्हें बोल देगा अब इतनी मत गिरो।
तो किसी ने कहा ये लाइन्स तो सिर्फ और सिर्फ ऋषभ पंत के लिए ही हैं। वहीं कुछ लोग इस बात को लेकर भड़क गए हैं कि उर्वशी रौतेला के हर पोस्ट में कुछ ना कुछ ऐसी चीज़ होती है जो उनसेऋषभ पंत को जोड़ती है ऐसे में ऋषभ पंत का नाम ले लेकर उर्वशी रौतेला कितनी पॉपुलैरिटी पाने की कोशिश कर रही है और जबरदस्ती अपनी मामले में ऋषभ पंत को इन्वॉल्व कर रही है। यही काम उनकी जगह अगर किसी मेल ने किया होता है या रिषभ पंत ने किया होता तो शायद उन पर अब तक हैरेसमेंट का आरोप लग चुका होता। सोशल मीडिया पर उर्वशी की इस हरकत के बाद लोगों ने उनके फनी मीम्स बनाकर शेयर किए हैं।