उत्तर प्रदेश अमेठी रेलवे स्टेशन: ट्रैन पर चढ़ते समय गिरी बुजुर्ग महिला, टीटीई ने ऐसे बचाई जान | सीसीटीवी फुटेज।
दरअसल अमेठी के स्टेशन पर एक महिला ट्रेन संख्या 13,006 में चढ़ने की कोशिश कर रही है। ट्रेन के आसपुर कोच में चढ़ने की कोशिश कर रही महिला अपना संतुलन खो बैठी और ट्रेन और प्लैटफॉर्म के बीच रेल की पटरी पर फिसलने लगी। लेकिन इसी बीच प्लैटफॉर्म पर तैनात टीटीई राजेन्द्र की वजह से उसकी जान बच गई। राजेंद्र ने जब उसे देखा तो तत्काल अपना सब काम छोड़कर महिला की तरफ भागा। किसी तरह से उसे रेलवे ट्रैक से खींच लिया। ट्रेन चलती रही।
लेकिन महिला का जीवन बचा लिया गया। लखनऊ के डीआरएम की ओर से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर तमाम लोगों ने टीटीई की तारीफ की है। लोगों ने कहा है कि जब ईश्वर खुद कही पर नहीं पहुँच पाता तो इस तरह से किसी देवदूत को भेजता है। टीटीई राजेंद्र की बहादुरी मिसाल हैं। मिसाल इस बात की कि अगर भगवान ने किसी का जीवन लिखा है तो ईश्वर किसी ना किसी रूप में जरूर वहाँ पहुँचकर किसी की जान बचा लेता है। राजेंद्र उसी ईश्वर के दूत के रूप में नजर आए।