वंदे भारत एक्सप्रेस: वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन का जानें किराया, कैसे बुकहोगा टिकट | कटरा
जबकि दूसरी ट्रेनें आपको 12 घंटे में पहुंचाती है, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने से करीब 4 घंटे कम लगेंगे। वहीं अगर बात करे मनमानी भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराये की तो नई दिल्ली से कटरा तक का किराया करीब ₹1630 का, इसमें ₹1120 बेस्ट है। ₹40 रिजर्वेशन चार्ज और ₹45 सुपर फास्ट चार्ज और ₹61 जीएसटी शामिल है, वहीं कैटरिंग चार्ज के तौर पर ₹364 देने होंगे। वहीं इस ट्रेन के एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए किराया करीब ₹3015 है।
अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से कटरा तक के लिए बुक करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईआरसीटीसी.सीओ.आइएन जीईटी पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
यहाँ भी पढ़ें: आईसीसी टी20 WC: टीम इंडिया ने शुरू की ‘उल्टी’ तैयारी, रोहित, विराट और राहुल ने बनाया ‘मास्टर प्लान’