Vande Bharat Express: PM मोदी ने देश के चौथे वन्दे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी ! लोगो ने PM का शेर आया शेर आया कहकर किया स्वागत

hindi-newsआपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने 13 अक्टूबर को देश को चौथी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। नई वंदे भारत ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अम्ब अन्दौरा से नई दिल्ली के बीच चलेगी। 19 अक्टूबर से इस ट्रेन की शुरुआत आम लोगों के लिए हो जाएगी। पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं तो आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस साल चुनाव भी होने वाले हैं।

वही आपको बता दें कि देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदेभारत नई दिल्ली से ऊना के बीच की दूरी करीब 5.5 घंटे में तय करेगी।इस दौरान यह ट्रेन अंबाला, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब स्टेशन पर दो -दो मिनिट ठहरेगी। ऐसे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को अहमदाबाद मेंवन्दे भारत और मेट्रो परियोजना के फेस वन का उद्घाटन किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने गाँधी नगर से अहमदाबाद के बीच ट्रेन यात्रा भी की थी, लेकिन हाल के दिनों में हमने देखा की आधुनिक सुविधा से लैस इस ट्रेन का दो बार ऐक्सिडेंट हो गया। एक बार वो भैसों के झुंड से टकरा गई तो दूसरी बार गाय से।

Related Articles

Back to top button