रायगढ़: वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन में प्रदेश में टॉप करने वाले हिर्री गौठान के समूह अध्यक्ष एवं सरपंच को कलेक्टर ने किया सम्मानित

baramkela-newsरायगढ़: वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन में प्रदेश में टॉप करने वाले हिर्री गौठान समूह के अध्यक्ष एवं सरपंच को कलेक्टर ने किया सम्मानित पर महिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज 2 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश में शीर्ष स्थान पर आने वाले ग्राम हिर्री समूह के अध्यक्ष शोषण मालाकर एवं सरपंच श्रीमती शारदा शोभाचन्द मालाकार को गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बीते 28 जुलाई को हरेली के मौके पर राज्य के गोठानों से जुड़ी जरूरी खास उत्पादक जैसे महिला स्व सहायता समूह प्रोत्साहन राशि बोनस का चेक वितरित किया गया था, जिसके तहत बोनस संस्करण में ग्रामीण अंचल में वर्मी कंपोस्ट उत्पादन में सभी को दांता ग्राम में श्री समूह पूरे प्रदेश में सिरसा में रहा। समूह को ₹3,69,070 का बोनस मिला है। इस सब का श्रेय यहाँ के होनहार और सक्रिय महिला सरपंच एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों एवं महिला समूहों को जाता है, जिससे हिर्री गौठान लगातार प्रदेश में अब बढ़ रहा है।

यहाँ भी पढ़े: नवापारा:अभनपुर मुख्य मार्ग के पास स्विफ्ट ने मारी बोलेरो में टक्कर 1 शख्स की मौत व 5 लोग घायल

Related Articles

Back to top button