सड़क में इतने किचड की निकल नहीं पा रहे वाहन : कोरबा- रास्ते से आने-जाने वालो को हो रही भारी परेशानी, देखे रिपोर्ट
इसी रास्ते से होकर के खदान के अंदर के पानी को नर्सरी तक एसईसीएल द्वारा ले जाई जा रही है पर जीस रास्ते से होकर पानी बह रही है। वहाँ पानी भर रहा है और पूरा रास्ता खराब हो रहे हैं। मुख्य सड़क में कोयला लदे भारी वाहन चलते हैं जीस कारण छोटे वाहनों के साथ दुर्घटना हो जाती है, इसलिए छोटे वाहन वाले इस शॉर्टकट रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।किन्तु एसईसीएल द्वारा पानी ले जाई जा रही है, जिसकी वजह से रास्ता, कीचड़, कीचड़ हो गया है।
रोज़ वाहन फंस जा रहे हैं। वाहन छोटा हाथी, ट्रैक्टर, जेसीबी सुबह 10:00 बजे से कीचड़ में फंस गए थे। तीन चार घंटा लगातार कोशिशों के बावजूद भी निकाला नहीं जा सका। वहीं इस रास्ते से होकर ड्यूटी जाने वाले कर्मचारियों को भी बेहद दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है एसईसीएल प्रबंधन द्वारा यहाँ नाली निर्माण करवा दिया जाता तो आसानी के साथ पानी पहुंचाई जा सकती है। वही रास्ता भी सुधर जाएगा।