हाथो में हाथ डालकर विक्की और कैटरिना पहुंचे दिवाली पार्टी में ! दोनों की जोड़ी ने लूटी महफ़िल : कैटरिना को देख फ़िदा हुए फैंस
पार्टी में सुहाना खान से अजय देवगन की पत्नी काजोल तक सब पहुंची। लेकिन रमेश तौरानी की पार्टी की तरह इस बार भी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने महफिल लूट ली। रमेश तोरानी की पार्टी की तरफ मनीष मल्होत्रा के घर भी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ट्रैडिशनल लुक में पहुंचे। इस दौरान विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं उनकी इस तस्वीर को फैन्स खूब शेयर कर रहे हैं।
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ साड़ी पहन कर पहुंची थीं, जिसमें वो बेहद हसीना लग रही थी। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में विक्की कौशल एकदम अलग लुक में नजर आए। इस ट्रेडिशनल ड्रेस में विक्की बेहद हैंडसम लग रहे थे। इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना के फेस पर स्माइल नजर आ रही हैं, जो फैन्स का दिल लूट रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द ही फोनबूथ फ़िल्म के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। इसके अलावा वो सलमान खान की फ़िल्म टाइगर 3 में भी लीड रोल में हैं।