Viral News: दुल्हन नहीं मिलने पर कुंवारे लड़को ने निकाली बारात और पहुंचे कलेक्टर कार्यालय ! कहा- राज्य में है लड़कियों की कमी

hindi newsमाथे पर पगड़ी बांधे लोग ढोल की थाप के साथ झूमते गाते ऐसे जा रहे हैं मानो किसी बारात का हिस्सा हो।लोगों का यह मार्च बारात का हिस्सा नहीं, लेकिन किसी बारात से कम भी नहीं, क्योंकि इस बारात में ढोल है, बाराती है और तो और घोड़ों पर सवार दूल्हे भी।कुछ अजीबोगरीब बारात की तस्वीर महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की है जहाँ करीब 50 अविवाहित लड़कों ने अपने लिए दुल्हन की तलाश में यह मार्च निकाला। बैंड बाजे के साथ निकल रहे हैं इस मार्च का नाम दुल्हन मार्च रखा है।

मार्च के दौरान अविवाहित लड़के अपने साथ बैंड बाजे वालों को भी लेकर चल रहे थे। आखिर में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपनी मांग का ज्ञापन सौंप दिया। ज्ञापन में राज्य सरकार से मार्च में भाग लेने वाले योग्य कुंवारे लोगों के लिए दुल्हन की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। इन लड़कों का कहना है कि राज्य में लड़कियों की कमी की वजह से उनकी शादी नहीं हो रही है। राज्य सरकार मार्च में हिस्सा लेने वाले विवाह योग्य लड़कों के लिए दुल्हन का इंतजाम करें। सिर पर सेहरा शादी की पोशाक पहनकर और घोड़े पर सवार होकर ये तुम्हारे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और डीएम ऑफिस में एक ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में मांग की गई है कि राज्य में लैंगिक अनुपात में सुधार के लिए प्रेग्नेंसी के दौरान लिंग जांच के कानून का कड़ाई से पालन हो।कार्यक्रम का आयोजन करने वाले ज्योति क्रांति परिषद के संस्थापक रमेश ने कहा कि लोग इस मार्च का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन गंभीर वास्तविकता यह है कि विवाह योग्य युवाओं को सिर्फ इसलिए वो अपनी दुल्हन नहीं मिल रही क्योंकि राज्य में लैंगिक अनुपात अधिक है। उन्होंने दावा किया, महाराष्ट्र में लिंग अनुपात 1000 लड़कों पर 889 लड़कियां है। यह असमानता कन्या भ्रूण हत्या के कारण बनी हुई और सरकार इस असमानता के लिए जिम्मेदार है।

ज्योति क्रांति परिषद के संस्थापक ने कहा कि स्थिति इतनी खराब है कि कई माता पिता और कुंवारे लोग उपयुक्त दुल्हन नहीं मिलने के कारण अवसाद में जा रहे हैं। इसीलिए इस मुददे को उठाने के लिए हमने ये जुलूस निकाले। हम चाहते हैं कि सरकार लिंगानुपात को संतुलित करने की दिशा में कुछ कदम उठाए। कुंवारे लड़कों का ये दुल्हन मार्च अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इन लड़कों की इस पहल की तारीफ भी कर रहे। लोग कह रहे है की लड़कों ने अनोखे अंदाज में समाज की गंभीर समस्या को सामने रखा है।

यहाँ भी पढ़े: Bollywood News: गोविंदा के 59वें जन्मदिन पर रोमांटिक हुई बीवी सुनीता ! जवान बेटी और बेटे के सामने होठों पर किया किस

Related Articles

Back to top button