Viral News: फ्लैट की मालकिन ने मेड को लिफ्ट से घसीटते हुए ले जा कर घर में की पिटाई, बना कर रखा था बंधक

viral-newsViral News: लिफ्ट के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई इन तस्वीरों में आपको दो महिलाएं नजर आ रही है।एक महिला दूसरी को अपने एक हाथ से बुरी तरह जकड़े हुए हैं, जबकि दूसरी महिला उससे किसी तरह छूटने की कोशिश करती नजर आ रही है।आपको बता दें कि पीले रंग के स्वेटर में दिख रही ये महिला घरेलू काम करने वाली मेड है, जबकि यह लंबी महिला फ्लैट की मालकिन हैं। लिफ्ट जैसे ही फ्लोर पर आकर खुलती है, महिला जबरन मेड को अपने साथ बाहर घसीटकर ले जाने की कोशिश करती है।मेड पूरा ज़ोर लगा देती है। वो उसके साथ जाना नहीं चाहती थी। वो लिफ्ट का एक सिरा पकड़कर खुद को रोकने की कोशिश करती हैं, पर आखिरकार फ्लैट की मालकिन उस पर भारी पड़ जाती है और उसे अपने साथ घर के अंदर ले जाती है।

ये मामला यूपी के नोएडा के सेक्टर 121 में स्थित लियो काउंटी सोसाइटी का है।आरोप है कि फ्लैट की मालकिन ने इस मेड को अपने घर में बंधक बनाकर रखा था। उसके साथ मारपीट की जाती थी और उसे घर के बाहर नहीं जाने दिया जा रहा था। मेड बालकनी के रास्ते चुन्नी बांधकर इमारत की चौथी मंजिल से किसी तरह नीचे उतरी, लेकिन गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोक दिया। उसके बाद फ्लैट की मालकिन उसे घसीटते हुए वापस लेकर आयी। लिफ्ट के अंदर का ये सीसीटीवी फुटेज उसी वक्त का बताया जा रहा है। सुबह चार 4:30 बजे का। दूसरी तरफ फ्लैट की मालकिन शेफाली कॉल ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि मेड ने उनके घर में चोरी की थी और उनके खाने में नींद की गोलियां भी मिलीं थीं।उनके पास इस बात से जुड़े सीसीटीवी विडिओ और गवाह भी मौजूद है।उनका कहना है कि सुबह 4:00 बजे का वक्त था, इसीलिए उन्होंने पुलिस स्टेशन जाना उचित नहीं समझा।बहरहाल पुलिस ने मेड का मेडिकल करवाया है और बताया जा रहा है कि उसके शरीर पर पिटाई के कई निशान मिले हैं। अब पुलिस ने मेड के पिता की शिकायत पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की क्या वाकई फ्लैट की मालकिन ने मेड के साथ कोई जुल्म ज्यादती की थी या फिर ये मामला कुछ और ही है?

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput का किया गया है मर्डर, उनकी आँखों में मारे गए थे मुक्के, गले में भी थे चोट के निशान

Related Articles

Back to top button