Kanpur Police को पीटते दबंगों का Viral Video, ट्रैफिक पुलिस और खाकी कर्मचारी के बेबसी देखते रहे लोग

kanpur-news

  • दबंगों का एक हैरान करने वाला वीडियो
  • सिपाही और होमगार्ड की कर दी पिटाई
  • हमला करने वालों अपराधी की तलाश जारी

Kanpur Police Viral Video. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दबंगों का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कानपुर पुलिस की नाक के नीचे उसके पुलिसकर्मियों पर कुछ दबंग ऐसे हावी हुए हैं की बीच सड़क ट्रैफिक के सामने एक ट्रैफिक सिपाही और हवलदार को लातो घूसों से पीटा जा रहा है।

सिपाही और होमगार्ड की पिटाई
बताया जा रहा है की ये मामला कानपुर कचहरी के पास का है जहाँ एक होटल के पास गाड़ी रोकने पर सिपाही और होमगार्ड की पिटाई कर दी गई। इस दौरान स्थानीय लोग इसका वीडियो बनाते रहे। किसी ने भी बीच बचाव करने की जहमत नहीं उठाई। दबंगों ने पहले पुलिसवालों को पीटा और फिर यहाँ से भाग गए।

हमला करने वालों की तलाश जारी
इस घटना को लेकर कानपुर पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज की है। इस मामले पर पुलिस के अधिकारी हमला करने वालों की तलाश कर रहे हैं। लेकिन सवाल ये है की क्या दबंगई इतनी बढ़ गयी है की रक्षक बनें? पुलिसवालों को बीच सड़क पर लोग पिट कर चले जाएं और उन पर कोई खास कार्रवाई ना हो।

यहाँ भी पढ़े: Oreva Gruop: मोरबी ब्रिज ढहने के लिए जिम्मेदार ओरेवा ग्रुप गुजरात का कच्चा चिट्ठा, कैसे मिला ब्रिज का ठेका

Related Articles

Back to top button