T20 वर्ल्ड कप इतिहास के नंबर-1 बल्लेबाज बने विराट कोहली ! एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम : कई महान बल्लेबाजों छोड़ा पीछे
मौजूदा वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली के नाम इस वक्त टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में 220 रन हो चूके हैं। वो टी 20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ आउट हुए है। विराट कोहली की टी 20 वर्ल्ड कप 2022 की खेली पिछली चार पारियों पर नजर डाली जाए तो जहाँ विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ़ नॉटआउट रहते हुए 82 रनों की पारी खेली थी तो वहीं नीदरलैंड के खिलाफ़ भी उन्होंने नॉटआउट रहते हुए शानदार 62 रन बनाए थे। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ विराट कोहली का बल्ला ज्यादा रन नहीं बना पाया था और वो सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।
लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ़ एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला बोला और वो टीम इंडिया के लिए पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ़ अपनी पारी का 16 वां रन पूरा करते ही विराट कोहली ने टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जयवर्धने ने टी 20 वर्ल्ड कप इतिहास में खेले 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ़ मैच से पहले विराट कोहली को जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 16 रनों की जरूरत थी।
टी 20 वर्ल्ड कप में अब तक विराट कोहली 13 बार हाफ सेंचुरी बना चूके हैं और इन पारी में उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रनों का है।विराट कोहली अभी सिर्फ 33 साल के हैं और उम्मीद की जा सकती है अगर उनकी फिटनेस विराट का साथ देती रहती है तो वो भविष्य में टीम इंडिया के लिए एक नहीं तो कम से कम 2-2 टी 20 वर्ल्ड कप और खेलेंगे और ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि विराट कोहली भविष्य में अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर करेंगे जो कि भविष्य के दूसरे बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती, एक बड़ी प्रेरणा और एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकता है।