PM Modi Uttarakhand Visit: दिवाली से पहले PM मोदी करेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन ! 3400 करोड़ के परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

today newsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिवाली से पहले शुक्रवार को उत्तराखंड का दौरा है, अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ का दर्शन कर पूजा करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी उत्तराखंड में 3400 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। पीएम मोदी 8 साल में छठी बार केदारनाथ का दौरा कर रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का दौरा करने के बाद पीएम मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या भी जाने वाली है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज सुबह 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर पहुँचेंगे और वहाँ दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद करीब 9:00 बजे वो केदारनाथ में परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल भी जाएंगे और मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

इसके बाद 11:30 बजे बद्रीनाथ पहुँचेंगे और फिर वहाँ मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे।प्रधानमंत्री वहाँ रिवर फ्रंट विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे और माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद करीब 2:00 बजे पीएम मोदी अराइवल प्लाज़ा और झीलों के विकास कार्य की भी समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान सड़कों की चौड़ीकरण की करीब 1000 करोड़ रुपए की परियोजना की भी आधारशिला रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button