PM Modi Uttarakhand Visit: दिवाली से पहले PM मोदी करेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन ! 3400 करोड़ के परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज सुबह 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर पहुँचेंगे और वहाँ दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद करीब 9:00 बजे वो केदारनाथ में परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल भी जाएंगे और मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद 11:30 बजे बद्रीनाथ पहुँचेंगे और फिर वहाँ मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे।प्रधानमंत्री वहाँ रिवर फ्रंट विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे और माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद करीब 2:00 बजे पीएम मोदी अराइवल प्लाज़ा और झीलों के विकास कार्य की भी समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान सड़कों की चौड़ीकरण की करीब 1000 करोड़ रुपए की परियोजना की भी आधारशिला रखी जाएगी।