बाढ़ से बस्ती में भरा पानी :मुंगेली जिला में 3 दिन से भारी बारिस,बस्ती समेत खेत -खलिहान डूबे, हो रही भारी दिक्कत देखे रिपोर्ट

mungeli-newsप्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह ही मुंगेली जिले में भी पिछले 3 दिन के अंदर अच्छी बारिश हुई है। 15 ब्लाक के ग्राम पंचायत पत्थरगढ़ी में बहने वाली तेईसवां नाला की लंबाई 45 किलोमीटर है। अधिक बारिश की वजह से नाला अक्सर उफान पर आ जाता है और खेत खलिहान पानी में डूब जाते हैं। इस साल भी अच्छी बारिश हुई है और नाले के चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। किसानों के खेत में पानी जाकर घुस गई है। ग्रामीणों को आने जाने में भारी दिक्कत हो रही है। लोगों के मकान और दुकान तक पानी पहुँच गया है।गांव वालो ने बताया इस जगह पर हर साल मेला लगता है और बारिश के दिनों में अक्सर यहाँ बाढ़ आ जाते हैं और लोगों को समस्या होती है।

यहाँ भी पढ़े: अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु आवेदन : कोरबा जिले के एकलव्य विद्यालय में अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन ,12 अगस्त तक आमंत्रित देखे रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button