Weather Update: सावधान ! होगी भारी बारिश ? मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन 20 राज्यों में होगी तेज गरज के साथ भारी बारिश
मौसम विभाग ने कई जगहों पर तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से तेलंगाना, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल,और पूर्वी भारत के सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में गरज चमक के साथ और साथ ही तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में भारी बारिश होगी। आईएमडी ने इन सभी 20 राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक 5 अक्टूबर को उत्तराखंड में भी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। इसे देखते हुए कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 6 अक्टूबर को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार सात से 8 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर इन तारीखों में राज्य की यात्रा के दौरान सावधान रहने की अपील की है।