weather update: भारी बारिश ने मचाया हाहाकार ! इतने दिनों तक और होगी बारिश ? कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, फसले हुई पूरी तरह बर्बाद

cg taik google news

mausam updateअक्टूबर का महीना चल रहा है और ठंड दस्तक देने लगी है, लेकिन बारिश है कि जाने का नाम नहीं ले रही। अक्टूबर में बादलों के प्रहार से हाहाकार मचा हुआ है। उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक आसमान से आफत बरस रही है। हैदराबाद में हुई देर शाम बारिश से गलियों में सैलाब आ गया तो वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल समेत 18 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। अयोध्या से लेकर सिद्धार्थ नगर तक हाहाकार मचा हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि देश भर में मौसम का मिज़ाज अलग अलग रहेगा। कुछ जगह बारिश भी हो सकती है। वहीं तमाम जगहों पर मौसम साफ रहेगा।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, एनसीआर, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लगातार बारिश हुई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 15 अक्टूबर के बाद बारिश के आसार नहीं है। 20 अक्टूबर तक मॉनसून की विदाई हो जाएगी। दिल्ली के साथ ही पश्चिम से मध्य यूपी तक बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। सीज़न का पहला कोहरा पूरब के नाम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के चलते समय से पहले आया। कई स्थानों पर दृश्यता घटकर 100 से 150 मीटर तक रह गई। इसके चलते एक्सप्रेसवे और राज़ मार्गों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया।

कई जगहों पर रिमझिम और झमाझम बारिश के चलते अक्टूबर में मौसम संबंधी कई निर्धारित धाराएं टूटी है। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह घने कोहरे से लोगों का सामना हुआ। शहरी व ग्रामीण इलाकों में दृश्यता ने जनजीवन पर असर डाला। आपको बता दें कि मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक भारत पाकिस्तान के मध्य ऊपर स्थित मेडिटेरियन सागर से आने वाली हवाओं को पश्चिमी विक्षोभ कहा जाता है। इसके कारण ही पहाड़ी इलाकों में अक्सर हिमपात होता है।यही हवाएं जब उत्तर प्रदेश की ओर आती है तो ये तापमान में गिरावट होने के साथ ही ठंड बढ़ जाती है। पूरब की नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के टकराव से पश्चिमी जिलों में सुबह धुंध रही।

Related Articles

Back to top button