Weather Update: मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी ! 25 जिलों में अलर्ट जारी, जानिए कहा कहाँ-कहाँ होगी झमाझम बारिश ?

cg taik google news

mausam update- newsदेश के कई राज्यों में मॉनसून की विदाई हो गई है तो कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 2 दिन से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 7 अक्टूबर को यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही आईएमडी ने कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है।इसके अलावा विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा सहित कई राज्यों में भी तेज बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने 25 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली एनसीआर की बात करें तो शुक्रवार को दिनभर बादल छाये रहेंगे। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम श्रेणी की वर्षा होने के आसार हैं।वहीं गिरावट की बात करें तो अधिकतम तापमान 30 जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी व सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में गरज चमक व तेज हवा के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने के आसार हैं। गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, फैज़ाबाद, गोरखपुर, गोंडा बस्ती समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम से तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

पश्चिमी यूपी के जिलों में भी 9 अक्टूबर तक बारिश होगी। आईएमडी ने यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 7 अक्टूबर के लिए उत्तराखंड व उत्तर पश्चिमी यूपी में रेड अलर्ट जारी किया गया है।इसके साथ ही उत्तराखंड में भारी वर्षा का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक रुककर बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड के जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। कुमाऊं मंडल के उधमसिंहनगर को छोड़कर सभी पांच जिलों और गढ़वाल मंडल के पौड़ी और उत्तरकाशी जिले में स्कूल बंद रहेंगे। जिलों में प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों को सतर्क कर दिया गया है।

यहाँ भी पढ़े: T20 WORLD CUP 2022: ये है टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के लिए पूरा शेड्यूल ! टीम इंडिया पहुंच चुकी है ऑस्ट्रेलिया, 10 अक्टूबर से शुरू होगा मैच

Related Articles

Back to top button