Weather Update : मॉनसून की फिर हुई वापसी ! इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, इस तारीख को होगी तेज गरज के साथ बारिश ?
मौसम विभाग के अनुसार यूपी और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होगी। विभाग ने यूपी व उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 7 और 8 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह यूपी में भी अगले दो तीन दिनों के लिएऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश में भी कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है। इधर, दिल्ली एनसीआर में करीब एक सप्ताह तक बादल छाये रहने व हल्की वर्षा होने का अनुमान जताया गया है।
पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम समेत देश के पूर्वी राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस पर मानसून 13 अक्टूबर तक लौटेगा। मौसम विभाग ने देश के 20 राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।यानी गरज, चमक व तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ये राज्य हैं यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा।