WhatsApp Down: व्हाट्सएप्प हुआ डाउन ! मेसेज आना – जाना हुआ बंद, व्हाट्सएप्प के सर्वर में आया है प्रॉब्लम

hindi newsआपको बता दे कि वॉट्सऐप जो हैं पिछले कुछ समय से डाउन चल रहा है। ये शिकायत पहले हमने खुद महसूस करी। उसके बाद ये जो हैं ट्विटर पे भी ट्रेंड करने लगा है कि पिछले 30 मिनिट से सर्वर जो हैं उसमें कुछ कमी आई है। इसकी वजह से वॉट्सऐप डाउन हुआ है और आपके मैसेज नहीं जा पा रहे है।आपको बता दे की ये जो वॉट्सऐप है, इतना ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है आज के दौर में जब आप एक दूसरे को दिवाली विशेष भेज रहे हैं, दिवाली पर वहाँ पर विशेष नहीं जा रही है।

बहुत सारे काम जो होते है, ऑफिस के काम होते हैं, वो इससे जुड़े हुए होते हैं। ये काम नहीं हो पा रहे हैं। उसमें प्रॉब्लम्स आ रही है। सूचना मिली है कि वॉट्सऐप का जो सर्विस है वो पिछले 30 मिनट से डाउन है जबकि ये समय 30 मिनट से ज्यादा हो गया है। इस समय और जो वॉट्सऐप है वह जो है पिछले 30 मिनट से और उससे ज्यादा समय से डाउन बताया जा रहा है। उसके सर्वर में कुछ प्रॉब्लम बताया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button