WhatsApp Down: व्हाट्सएप्प हुआ डाउन ! मेसेज आना – जाना हुआ बंद, व्हाट्सएप्प के सर्वर में आया है प्रॉब्लम
बहुत सारे काम जो होते है, ऑफिस के काम होते हैं, वो इससे जुड़े हुए होते हैं। ये काम नहीं हो पा रहे हैं। उसमें प्रॉब्लम्स आ रही है। सूचना मिली है कि वॉट्सऐप का जो सर्विस है वो पिछले 30 मिनट से डाउन है जबकि ये समय 30 मिनट से ज्यादा हो गया है। इस समय और जो वॉट्सऐप है वह जो है पिछले 30 मिनट से और उससे ज्यादा समय से डाउन बताया जा रहा है। उसके सर्वर में कुछ प्रॉब्लम बताया जा रहा हैं।