ग्रामीण इलाको में जंगली हाथी मचा रहा उत्पाद : अपने दल से भटका विशालकाय हाथी घुसा ग्रामीण इलाके में, लोगो को सावधानी रखने की अपील
ये बात खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी लोग विशालकाय हाथी देखने के लिए भारी संख्या में पहुँच रहे थे। बताया जा रहा है हाथी काफी तेज गति से आगे बढ़ते हुए तुम्हानी, छपोरा, सिमराडीह होते हुए चाँदनीगोंडली गांव की तरफ चला गया है। इस दौरान हर गांव से लोग बड़ी संख्या में हाथी के पीछे पीछे दौड़ते रहे। वहीं वन विभाग और पुलिस प्रशासन के लोग लगातार हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने में लगे हैं।
हालांकि हाथी जंगल की ओर चला गया है, किंतु कब वापस बस्तियों के द्वारा जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। बताया जा रहा है हाथी अपने दल से बिछड़ गया है जिस कारण कभी भी किसी भी दिशा में जा सकता है। पहली बार बिलाईगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांव में विशालकाय हाथी को देखी गई है। इस वजह से लोगों में ज्यादा कौतूहल बना है। वन विभाग की ओर से खेतों में काम करने गए किसानों से सावधानी रखने की बार बार अपील की जा रही है