अगले T20 वर्ल्ड कप में 20 टीमे होंगी शामिल ? इस साल और यहाँ होगा अगला T20 वर्ल्ड कप : ICC ने किया ऐलान, जाने कौन-कौन से होंगे वो टीम
यानी कुल मिला कर के इस 2024 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है। जैसा की हमने आपको बताया की अभी जो वर्ल्ड कप चल रहा है 2022 इसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। आठ टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिली थी। आठ टीमों ने क्वालीफाई किया था और फिर उन 8 टीमों का राउंड वन हुआ था जिसमें से चार टीमें सुपर 12 में आकर जुड़ी थी। लेकिन 2024 का जो वर्ल्ड कप होगा वो 20 टीमों के बीच में होने वाला है जिसमें 12 टीमें पक्की हो गयी। अब वो टीम में कौन कौन सी है? सबसे पहले वेस्ट इंडीज और यू एस ए। क्योंकि ये दोनों होस्ट हैं तो ये डायरेक्ट एंट्री कर रहे हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, इन्डिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रैंकिंग के आधार पर इन 12 टीम में शामिल किया गया है।
अब ज़ाहिर सी बात है कि सभी के मन में सवाल होगा की 20 टीमों का यह टूर्नामेंट कैसे खेला जाएगा क्योंकि अभी तो सुपर 12 में देखने को मिला लेकिन जब 20 दिन में होगी तो इसका फॉरमैट क्या होगा, किस तरीके से इसके मुकाबले होंगे और सेमी फाइनल, फाइनल कैसे होगा तो वो आपको बताते है। यहाँ पर 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। यानी की हर ग्रुप में पांच टीम को रखा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप 2 टीम जो है वो सूपर 8 में आएगी। यानी की 4 ग्रुप है, पांच-पांच की टीम हैं। कुल मिलाकर हो गई 20 टीमे।फिर यहाँ से जो हर ग्रुप से दो टीमें जो हैं, टॉप करेगी और वो सूपर 8 में आएगी।
यानी की 8 टीमें सूपर 8 में से चार टीमें क्वालीफाई करके सेमीफ़ाइनल में जाएगी, जो टॉप पे रहेंगी। उसके बाद अंत में दो टीमों के बीच में फाइनल मैच खेला जाएगा तो 2022 वर्ल्ड कप का नतीजा आना तो बाकी है लेकिन 2024 के लिए आईसीसी ने पूरी प्लानिंग कर दी है। 12 टीमों का नाम सामने आ चुका है। अब देखना होगा कि आज टीम में जो क्वालिफाइ के जरिये आती है, वो कौन कौन सी होती है? क्योंकि यहाँ पे अमेरिकन क्वालिफिकेशन मैच भी होंगे।अफ्रीका में भी क्वालीफाई मैच होंगे। एशिया में भी क्वालीफाई मैच होने वाले है तो ऐसे में अभी आठ टीमें आना बाकी है और उम्मीद करते हैं कि 2024 वर्ल्ड कप से पहले अच्छी-अच्छी टीमे जो हैं वो आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह बना ले।