श्री राम समझ कर अरुण गोविल के पैरो में गिरने वाले इस महिला की सच्चाई जानकर रह जाओगे हैरान ? : आशुओ को रोकना हो जायेगा मुश्किल
वो मुझे सम्मान के तौर पर अंग वस्त्र पहनाना चाह रही थी और बार बार अपने पति को बचाने की बात कह रही थी। उनकी श्रद्धा इतनी सच्ची थी कि मैं हैरान रह गया था। अरुण गोविल ने बताया की मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था इसलिए जो अंगवस्त्र वो मुझे पहना रही थी, वो अंगवस्त्र मैंने उन्हें ही वापस कर दिया और कहा कि वो अपने पति को जाकर पहना दें और प्रभु सब कुछ चर्चा करेंगे। अरुण गोविल के इस इंटरव्यू के बाद महिला काएक और वीडियो अस्पताल से सामने आए हैं, जिसमें वो अस्पताल में जाती है और बेड पर बैठे अपने पति के पैर छूती है और उन्हें यहीं अंगवस्त्र पहनाकर कहती हैं कि यह मुझे भगवान ने दिया है और उन्होंने मुझसे कहा है कि अपने पति को जाकर पहना दो।
इसके बाद दोनों पति पत्नी फूट फूटकर रोने लगते हैं।भगवान के लिए ऐसी श्रद्धा पति को बचाने के लिए ऐसा प्रयास सिर्फ भारत में ही देखने को मिल सकता है। हालांकि कई लोग इस महिला का मजाक उड़ा रहे हैं लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही जवाब है कि क्या वो किसी को बचाने के लिए ऐसी अटूट कोशिश कर सकते हैं? डॉक्टर के इलाज की भी एक सीमा होती है उससे ऊपर तो वो भी नहीं कर पाता। आप भले ही ईश्वर को मानते हो या नहीं मानते हों लेकिन किसी की भावना और श्रद्धा का मजाक उड़ाने का अधिकार किसी को नहीं है। धन्य हो ऐसी स्त्री जो अपने पति के प्राण बचाने के लिए हर मुश्किल से लड़ने को तैयार है।