दरवाजे पर करेंट से महिला की मौत: बिलासपुर में कटे तार का करेंट दरवाजे में आ गया, जिसमें हाथ लगते ही महिला की मौत, देखे रिपोर्ट
महिला किचन में थी। बारिश के चलते कटे हुए बिजली के तार का करंट लोहे के दरवाजे में आ गया था। महिला को इसकी भनक तक नहीं थी। अचानक वह दरवाजे को हाथ लगाया तब हाथ लगते ही दरवाजे से चिपक गई और उसकी मौत हो गई। महिला करीब 1 घंटे तक दरवाजे में करंट से चिपकी हुई थी। अचानक पड़ोसी की नजर महिला पर गयी, तब उसने इस घटना की जानकारी महिला के भाई अंकित को दी। खबर मिलते ही अंकित घर पहुंचा। उसने बिजली बंद की। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।