पेट्रोल का बोटल लेकर पानी टंकी में चढ़ी महिलाये, सरकारी नौकरी की कर रहे मांग: सरकार ने किया था नौकरी देने का वादा, नहीं किया अभी तक पूरा

पेट्रोल का बोटल लेकर पानी टंकी में चढ़ी महिलाये, सरकारी नौकरी की कर रहे मांग: सरकार ने किया था नौकरी देने का वादा, नहीं किया अभी तक पूराफिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर यानी पीटीआइ यूनियन के प्रदर्शन को आज 1 साल पूरा हो गया है। वो पिछले 1 साल से सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं। पीटीआई प्रशिक्षण प्राप्त दो महिलाएं आज मोहाली में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई और सरकारी नौकरी की मांग कर रही है। मौके पर पुलिस बल भी पहुँच गया और उन्हें नीचे उतारने की कोशिश की गई। इन महिलाओं का कहना है कि पिछली पंजाब सरकार द्वारा नौकरियों की गैरन्टी दी गई थी, लेकिन पिछली सरकार ने वादा पूरा नहीं किया।

उस समय आम आदमी पार्टी ने नौकरी देने का आश्वासन दिया, लेकिन भगवंत मान सरकार को बने हुए सात महीने होने वाले हैं, लेकिन अभी तक उनका वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जहाँ वो अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं। वो अपने आंदोलन को पीछे लेने वाली नहीं है।प्रदर्शन कर रही महिला ने कहा कि पहले भी वो पंजाब में पानी की टंकियों में चढ़ चूके हैं, लेकिन हर बार वादा कर उतार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वो सीएम से अनुरोध करते हैं कि पीटीआई की मेरिट लिस्ट जल्द से जल्द जारी करें।

यहाँ भी पढ़े: Dussehra 2022: भूलकर भी न करे इस समय ये काम ! ये है रावण दहन का सही मुहूर्त, होगा बेहद फलदायी, बन रहा है अद्भुत संयोग

Related Articles

Back to top button