दीयों के दुकानों पर महिला की दबंगई, गरीबों के दीयों का डंडो से किया तोड़फोड़: पीड़ित लोगो ने कराई थाने में रिपोर्ट दर्ज

दीयों के दुकानों पर महिला की दबंगई, गरीबों के दीयों का डंडो से किया तोड़फोड़: पीड़ित लोगो ने कराई थाने में रिपोर्ट दर्जये तस्वीरें लखनऊ के पत्रकारपुरम इलाके की है। पूरा देश जब दिवाली का जश्न मना रहा है तब लखनऊ में एक महिला गरीबों के दुकानों पर जमकर डंडे बरसाती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर महिला की करतूत का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में महिला सड़क किनारे के दुकान पर तोड़फोड़ करती दिख रही है। ये घटना लखनऊ के गोमतीनगर के पत्रकारपुरम इलाके की है। दरअसल, लखनऊ के पत्रकारपुरम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में सड़कों पर लगी दुकानों को लेकर महिला काफी नाराज और गुस्से में नजर आ रही है।

ये दुकान दिवाली के लिए दिए और अन्य जरूरत की चीजें बेचने वालों की है। महिला इतनी नाराज हैं कि पहले डंडे से दुकानों पर तोड़फोड़ करती है, फिर क्रिकेट के बैट से दिए और अन्य सामानों को तोड़ देती है। जानकारी के अनुसार महिला घर के आगे दुकान लगने से नाराज थीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग सोशल मीडिया पर महिला की जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद लखनऊ पुलिस ने संज्ञान लिया है। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस में तहरीर दी है, जिसके बाद महिला के ऊपर धारा 427 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है

Related Articles

Back to top button