ये रिश्ता क्या कहलाता है, की Shivangi Joshi हुईं हॉस्पिटल में एडमिट, इस गंभीर बीमारी की हुई शिकार

Shivangi-Joshiअस्पताल के बेड पर इस हालत में दिखी टीवी की नायरा? 24 साल की उम्र में किडनी इन्फेक्शन से जूझ रही है शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) हाथों में ड्रिप अस्पताल का बेड बीमार हालत में भर्ती हुईं। टीवी की पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा यानी की आकृषि शिवांगी जोशी? जी हाँ, टीवी के इस खूबसूरत अदाकारा की तबियत बिगड़ गई है। शिवांगी की तबियत इतनी नासाज हो गई है कि उन्हें सीधे अस्पताल में ही भर्ती होना पड़ा है। शिवांगी के हॉस्पिटल के बेड पर लेती हुई है। तस्वीर जब से सामने आई है तभी से उनके फैन्स चिंता में आ गए। आखिर सिर्फ ये तस्वीर ही नहीं बल्कि शिवांगी एक गंभीर बिमारी से भी जंग लड़ रही है।

दरअसल बीते दिन बुधवार 14 मार्च को यह तस्वीर खुद शिवांगी जोशी ने ही अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है। इस पिक्चर में शिवांगी हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही है। उनके एक हाथ में ड्रिप भी लगी हुई है तो उनके दूसरे हाथ पर पट्टी बंधी हुई है जिसे देख पता चल रहा है कि उन्हें समय समय पर इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। वहीं तस्वीर देखकर ये साफ ज़ाहिर हो रहा है की अडमिट होने के बाद शिवांगी का इलाज चल रहा है। उनके पास नारियल पानी भी रखा हुआ था। हालांकि बीमार हालत में भी शिवांगी का हौसला नहीं टूटा है।

हॉस्पिटल के बेड पर लेटी शिवांगी मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही है। साथ ही अपनी हेल्थ से जुड़ी इस अपडेट को शेर कर शिवांगी ने ये भी बताया कि वो एक बिमारी से भी जूझ रही हैं। फोटो को शेयर कर शिवांगी ने कैप्शन में लिखा। हैलो सभी को बीते कुछ दिन काफी मुश्किल रही है। मुझे किडनी में इन्फेक्शन हो गया था, लेकिन आप लोगों को बताना चाहती हूँ कि परिवार, दोस्तों, डॉक्टर, हॉस्पिटल स्टाफ और भगवान की कृपा से मैं अच्छा महसूस कर रही हूँ। ये आप लोगों को याद दिलाने के लिए है कि आप लोग अपने शरीर, दिमाग और आत्मा का ख्याल रखें। सबसे बड़ी बात पानी पीते रहें, आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार मैं जल्द ही ऐक्शन में लौटूंगी।

24 साल की शिवांगी ने जैसे ही अपने बीमार होने के बाद साझा की तो फैन से लेकर सितारे तक उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना करने लगे। रुबीना दिलायक, श्वेता तिवारी, श्रद्धा आर्या समेत कई स्टार्स ने उनके ठीक होने की कामना की।आपको बता दें कि टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभाकर शिवांगी जोशी घर घर में पॉपुलर हुई थीं। इस शो की बदौलत उन्हें नाम के साथ साथ खूब काम भी मिला। वहीं शिवांगी सोशल मीडिया पर भी खूब ऐक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके से 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वो अक्सर फैन्स के लिए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो खूब वायरल भी होती है।

वो एक फैन की बात कर रहे हैं तो शिवांगी को आखिरी बार फेमस शो बालिका वधु के दूसरे सीज़न में देखा गया था। इस शो में भी उन्हें काफी पसंद किया गया। इसके अलावा रोहित शेट्टी के रिऐलिटी शो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 12 में भी दिखाई दी थीं। तो आप वो जैन इमाम के साथ बेकाबू शो में नजर आने वाली है? यह शो 18 मार्च से कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होने वाला है। बहरहाल, इस समय तो शिवांगी के फैंस के साथ साथ हम भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।

यहाँ भी पढ़े:  Gautam Adani के बेटे ने हीरा कारोबारी की बेटी संग की सगाई, बेहद खूबसूरत हैं जीत अडानी की मंगेतर

Related Articles

Back to top button