ये रिस्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने किया फांसी लगाकर सुसाइड : 2 महीने बाद होने वाली थी शादी, फैंस को लगा बड़ा झटका
वहीं विकास ने वैशाली के बारे में बात करते हुए कहा, वैशाली दिसंबर में शादी रचाने वाली थी। दोनों की फैमिली इस शादी की तारीख फाइनल करने वाली थी। जब फ्राइडे को मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा था सब मस्त चल रहा है।वैशाली ने कहा था कि वो हमारे साथ खरीदारी और पार्टी करेंगी। ऐसे में वैशाली के सुसाइड करने की खबर ने मुझे हिलाकर रख दिया है। विकास ने आगे कहा, पहले तो मैंने इस खबर को झूठा समझकर यकीन ही नहीं किया। मैंने जाह्नवी से कहा कि वैशाली को कॉल करें लेकिन कॉल किसी ने भी नहीं उठाया । हमने फिर वैशाली के पिता को कॉल किया तब उनसे ये सब पता चला। वैशाली की मौत की खबर से हम टूट गए।