ये रिस्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने किया फांसी लगाकर सुसाइड : 2 महीने बाद होने वाली थी शादी, फैंस को लगा बड़ा झटका

manoranjan ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के आत्महत्या करने से हर कोई सदमे में है। इतनी खूबसूरत, जवान और प्रतिभावान एक्ट्रेस के अचानक चले जाने से उनके तमाम चाहने वालों को झटका लगा है? वैशाली ने अपने इंदौर के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। पुलिस को वैशाली के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। आत्महत्या करने से 1 दिन पहले तक वैशाली एकदम ठीक थी और वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली थी।एक्टर विकास सेठी और उनकी पत्नी जाह्नवी राणा वैशाली के काफी नजदीक थे। उन्होंने वैशाली के सुसाइड करने से 1 दिन पहले ही उनसे मोबाइल पर बात की थी। वैशाली ने प्लैन किया था कि वो अपनी वेडिंग शॉपिंग के लिए मुंबई में आएंगी। एक्ट्रेस दिसंबर में कैलिफोर्निया के बेस्ट सॉफ्टवेर इंजीनियर से शादी करने वाली थी।

वहीं विकास ने वैशाली के बारे में बात करते हुए कहा, वैशाली दिसंबर में शादी रचाने वाली थी। दोनों की फैमिली इस शादी की तारीख फाइनल करने वाली थी। जब फ्राइडे को मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा था सब मस्त चल रहा है।वैशाली ने कहा था कि वो हमारे साथ खरीदारी और पार्टी करेंगी। ऐसे में वैशाली के सुसाइड करने की खबर ने मुझे हिलाकर रख दिया है। विकास ने आगे कहा, पहले तो मैंने इस खबर को झूठा समझकर यकीन ही नहीं किया। मैंने जाह्नवी से कहा कि वैशाली को कॉल करें लेकिन कॉल किसी ने भी नहीं उठाया । हमने फिर वैशाली के पिता को कॉल किया तब उनसे ये सब पता चला। वैशाली की मौत की खबर से हम टूट गए।

Related Articles

Back to top button