खुद के मछली के जाल में फंसा युवक: कोरबा में युवक तालाब में मछली पकड़ने गया था, लेकिन जाल में मछलियां तो नहीं फंसी, खुद ही जाल में फंस गया
काफी समय तक उसके जाल में मछलियां नहीं फंसी तो वह खुद तालाब में उतर गया। बताया जा रहा है इस दौरान युवक जाल में फंस गया।और तालाब की गहराई में चला गया, जिससे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी। तालाब की ओर गए ग्रामीणों ने देखा तो गांव के अन्य लोगों को सूचना दी। इसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। ग्रामीणों ने हरदीबाजार चौकी को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्डम के बाद शव को अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया।