40 फीट ऊंचा मोबाइल टॉवर में चढ़ा युवक :रायगढ़ जिला के गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक मोबाइल टॉवर में चढ़ गया देखे रिपोर्ट
ग्रामीण और पुलिस युवक को लगातार नीचे उतरने की समझाइश दे रहे थे। वहीं खबर है कि मौके की नजाकत को समझते हुए निगम से फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया था। तब भी युवक नीचे उतरने के लिए राजी नहीं हो रहा था। जब मामले की जानकारी रायगढ़ सीएससी दीपक मिश्रा को मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक के परिवार वालों से बातचीत की। पूरी जानकारी के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक से फ़ोन के माध्यम से बात की।
विधायक प्रकाश नायक और सीएससी दीपक मिश्रा एवं चक्रधर नगर पुलिस सहित स्थानीय ग्रामीणों की समझाइश के बाद युवक मोबाइल टावर से नीचे उतरा, तब कहीं जाकर चक्रधर नगर पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि महापल्ली निवासी 21 वर्षीय किशन कड़ियाँ की माँ को किसी कारणवश वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही थी। लिहाजा विधवा पेंशन दिलाने की मांग को लेकर युवक द्वारा यह कदम उठाया गया था।