40 फीट ऊंचा मोबाइल टॉवर में चढ़ा युवक :रायगढ़ जिला के गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक मोबाइल टॉवर में चढ़ गया देखे रिपोर्ट

RAIGADH -NEWSरायगढ़ जिला के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महापल्ली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक मोबाइल टॉवर में चढ़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चक्रधर नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महापल्ली में रविवार शाम 6:00 बजे के आस पास एक युवक जान देने की नीयत से 40 फिट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया, जहाँ तत्काल स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर थाना चक्रधर नगर पुलिस 112 की टीम मौके पर पहुँच गई।

ग्रामीण और पुलिस युवक को लगातार नीचे उतरने की समझाइश दे रहे थे। वहीं खबर है कि मौके की नजाकत को समझते हुए निगम से फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया था। तब भी युवक नीचे उतरने के लिए राजी नहीं हो रहा था। जब मामले की जानकारी रायगढ़ सीएससी दीपक मिश्रा को मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक के परिवार वालों से बातचीत की। पूरी जानकारी के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक से फ़ोन के माध्यम से बात की।

विधायक प्रकाश नायक और सीएससी दीपक मिश्रा एवं चक्रधर नगर पुलिस सहित स्थानीय ग्रामीणों की समझाइश के बाद युवक मोबाइल टावर से नीचे उतरा, तब कहीं जाकर चक्रधर नगर पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि महापल्ली निवासी 21 वर्षीय किशन कड़ियाँ की माँ को किसी कारणवश वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही थी। लिहाजा विधवा पेंशन दिलाने की मांग को लेकर युवक द्वारा यह कदम उठाया गया था।

यहाँ भी पढ़े: स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी :रायगढ़ स्वाइन फ्लू की बढ़ती प्रकरण को देखके इसके बचाव व रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किया

Related Articles

Back to top button