बाइक समेत पूल में गिर गया युवक : कोंडागांव- युवक अभी तक लापता, बाइक को ग्रामीणों व् पुलिस ने निकाला, पढ़े पूरा न्यूज़

बाइक समेत पूल में गिर गया युवक : कोंडागांव- युवक अभी तक लापता, बाइक को ग्रामीणों व् पुलिस ने निकाला, पढ़े पूरा न्यूज़कोंडागांव जिला के परस गांव से एक बड़ी घटना की जानकारी सामने आई है, जहाँ एक बाइक सवार युवक राँधना जाने वाले मार्ग में स्थित पासंगी पुल में कल लगभग 4:30 बजे बाइक के साथ गिर गया। पानी में गिरने के बाद युवक लापता हो गया, जिसकी खोजबीन में पुलिस व गोताखोर की टीम लगी हुई है। जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक सीजी 27 जे 2411 में एक युवक पासंगी के पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाने के बाद परस गांव की ओर जाने को निकला था। तभी पास ही पुल पहुंचने के बाद बाइक समेत नीचे गिर गया।

पूल आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने आवाज सुना तो दौड़कर पहुंचे बाइक पुल के नीचे गिरा हुआ था और बाइक सवारों की मौके पर नहीं था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाइक सवार युवक पानी में बह गया होगा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व नगर पंचायत की टीम तत्काल मौके पर पहुँच गए और पूल में गिरे बाइक को निकाला। साथ ही लापता युवक की खोजबीन की जाती रही।

काफी देर तक युवक की खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो कोंडागांव से गोताखोर की टीम को बुलाया गया। गोताखोर की टीम पूल में पहुँचकर लापता युवक की खोजबीन में जुटी रही। रात 7:30 बजे तक युवक का कोई पता नहीं चला तो रेस्क्यू को बंद कर दिया गया था। आज फिर से रेस्क्यू शुरू की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, आमजन सभी लोग उपस्थित रहे।

यहाँ भी पढ़े: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार मामा और भांजे को मारी टक्कर : जांजगीर चांपा- हादसे में मामा की मौके पर ही हो गयी मौत, पढ़े न्यूज़

Related Articles

Back to top button