बाइक समेत पूल में गिर गया युवक : कोंडागांव- युवक अभी तक लापता, बाइक को ग्रामीणों व् पुलिस ने निकाला, पढ़े पूरा न्यूज़
पूल आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने आवाज सुना तो दौड़कर पहुंचे बाइक पुल के नीचे गिरा हुआ था और बाइक सवारों की मौके पर नहीं था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाइक सवार युवक पानी में बह गया होगा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व नगर पंचायत की टीम तत्काल मौके पर पहुँच गए और पूल में गिरे बाइक को निकाला। साथ ही लापता युवक की खोजबीन की जाती रही।
काफी देर तक युवक की खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो कोंडागांव से गोताखोर की टीम को बुलाया गया। गोताखोर की टीम पूल में पहुँचकर लापता युवक की खोजबीन में जुटी रही। रात 7:30 बजे तक युवक का कोई पता नहीं चला तो रेस्क्यू को बंद कर दिया गया था। आज फिर से रेस्क्यू शुरू की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, आमजन सभी लोग उपस्थित रहे।