श्यामपुर: युवक ने भालू के मुंह में घुसा दिया था हाथ, तीन भालूओं ने किया मिलकर हमला
मुंह में घुसा दिया था हाथ
वंही झाड़ियों में छुपे तीन भालुओ ने एका-एक हमला कर दिया जिससे गोरेलाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया फिर भी गोरेलाल घबराए नहीं और भालुओं से डटकर मुकाबला किया। एक भालू गोरेलाल के मुँह को नोच रहा था तभी गोरेलाल ने अपना हाथ भालू के मुँह में दाल दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा, चिल्लाने की आवाज सुनकर भालू अपने दो साथियो के साथ जंगल को ओर भाग गया। गोरेलाल इस गंभीर स्थिति में भी 3 किलोमीटर तक पैदल चलके।
तीन भालूओं ने किया हमला
और अपना गाँव पहुंचा और वंहा के लोगो को इस घटना के बारे में बताया। ग्रामीणों ने उसे अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया है। सूत्रों की माने तो गोरेलाल लगभग 10 मिनट तक भालुओं से अकेले लड़ता रहा। गोरेलाल के सिर, मुँह और पेट को भालुओं ने काफ़ी नुकसान पहुंचाया है। जो कि अभी अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती है और वंहा उसका इलाज जारी है। गोरेलाल सूरजपुर जिला के प्रेम नगर क्षेत्र के श्यामपुर गाँव का रहने वाला है। गोरेलाल अभी खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा : बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा, बचाने एनडीआरएफ की टीम मौजूद