CM Bhupesh Baghel: युवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं को सम्बोधित

cg taik google news

cm-bhupesh-baghelCM Bhupesh Baghel: स्वामी विवेकानंद की स्मृति को सहेजने के लिए डे भवन को चार करोड़ रुपए की लागत से विवेकानंद स्मारक के रूप विकसित किया जाएगा, डे भवन में संचालित स्कूल के लिए पृथक से लगभग ढाई करोड़ की लागत से भवन निर्मित किया गया है नरेंद्र को स्वामी विवेकानंद बनाने में रायपुर का बड़ा योगदान हैउन्होंने अपने जीवन की किशोरावस्था 12 वर्ष से 14 वर्ष का समय रायपुर में बिताया।स्वामी विवेकानंद की स्मृतियों को सहेजने रायपुर के एयर पोर्ट का नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम पर किया गया है, स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी।

उन्होंने देश-दुनिया को मानव जाति की सेवा का मार्ग दिखाया।स्वामी जी ने युवाओं को ‘उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये‘ का संदेश दियाछत्तीसगढ़ में जो महापुरुष आए उन से सम्बंधित स्थलों को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है, स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी।उन्होंने देश-दुनिया को मानव जाति की सेवा का मार्ग दिखाया, छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान और गर्व की बात है कि स्वामी विवेकानंद जी के बचपन का कुछ समय रायपुर में बीता।

राज्य सरकार रायपुर में बसी स्वामी जी की यादों को सहेजने और संवारने का प्रयास कर रही है।मुख्यमंत्री ने युवा दिवस के अवसर पर पुलिस सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए इसके माध्यम से 971 पदों पर भर्ती की जाएगी, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के नगर निगम गार्डन के समीप भूतनाथ डे चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित हरिनाथ एकेडेमी इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल के नए भवन का लोकार्पण कियायह स्कूल डे भवन में संचालित हो रहा था।स्कूल भवन का निर्माण ढाई करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।

Related Articles

Back to top button