क्वीन एलिजाबेथ की मित्यु: पहुंची थी कमल हसन की फिल्म के सेट पर महारानी एलिजाबेथ, फिल्म में भी नजर आईं थी
96 साल की उम्र में क्वीन एलिजाबेथ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसी के साथ ही ब्रिटेन शाही परिवार में एक युग का अंत हो गया। एलिजाबेथ को फिल्मों में काफी दिलचस्पी थी और यही नहीं पिन रॉयल फैमिली पर बनी फिल्मों को न सिर्फ पसंद करती थीं बल्कि वो रॉयल फैमिली पर बनी कई फिल्मों और सीरीज का हिस्सा भी रही है। एक बार तो वह साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फ़िल्म के सेट पर भी पहुँच गई थी। और इसका पूरा किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं। साल 1997 में एक बार क्वीन एलिजाबेथ जब।
भारत दौरे पर थी तब वह कमल हासन की फ़िल्म के सेट पर पहुंची थी जहाँ पर उन्होंने कमल के साथ सेट पर काफी समय बिताया था। दरअसल कमल मरुधानी गम नाम की फ़िल्म बना रहे थे। यह फ़िल्म रियल लाइफ फ्रीडम फाइटर मर उधान आए गम के जीवन पर आधारित थी। उन्होंने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। यह फ़िल्म 16 अक्टूबर 1997 को एमजीआर फ़िल्म सिटी में लॉन्च होनी थी। इस लॉन्च पार्टी में मुख्य अतिथि के तौर पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को खास तौर पर आमंत्रित किया गया था।
बता दें कि जब एलिजाबेथ द्वितीय कमल हासन की फ़िल्म के सेट पर पहुंची तो कमल हासन की एक्स वाइफ सारिका ने बड़े ही भव्य तरीके से उनका स्वागत किया। उन्होंने उनकी आरती उतारी, तिलक लगाया और माला पहनाकर उनका भारतीय रीती रिवाज के साथ वेलकम किया। बता दें कि मरुधानी फिल्म में युद्ध का भी एक सीन है जिसके छोटे से वीडियो में क्वीन एलिजाबेथ भी दिखाई दे रही है। सुनने में आता है की एलिजाबेथ सन किए गए उस सीन के लिए कमल हासन ने उस समय तकरीबन ₹1,50,00,000 खर्च किए थे।