चीतों को देखने के लिए लोग बेहद उत्सुक ! चीता कब से देख पाएंगे पर्यटक ? : गूगल पर बार-बार सर्च हो रहा चीता और कुनो नेशनल पार्क
चीतों को निहारने के लिए पर्यटक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कूनो पार्क प्रबंधन के पास लगातार ई मेल और फ़ोन कॉल्स आ रहे हैं, जिसमें जीतो के बारे में पूछा जा रहा है। ये भी पूछा जा रहा है की हम कब से जीते देख पाएंगे? गूगल पर भी कुनो नैश्नल पार्क लगातार सर्च की जा रही है। यहाँ की लोकेशन पहुंचने के रास्ते नज़दीकी रेलवे स्टेशन, ठहरने की व्यवस्था और एअरपोर्ट जैसी जानकारी खंगाली जा रही है। आपको बता दें कि अभी चीते बाड़ों में क्वारंटाइन है।
पर्यटक इन्हे कब से देख पाएंगे ये अभी तय नहीं है, लेकिन 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं नए सीज़न में यहाँ पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। उम्मीद है कि इस सीज़न में 5000 से ज्यादा पर्यटक आ सकते हैं। वहीं एक्स्पर्ट बताते हैं कि अभी तक यहाँ विदेशी पर्यटकों की संख्या कम रहती थी, लेकिन अब सवाई माधोपुर, ग्वालियर, शिवपुरी आने वाले विदेशी पर्यटक भी यहाँ का रुख कर सकते हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों के रास्ते खुले पर्यटन के नए द्वार से इको और हेरिटेज टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।