मनोरंजन

एक्टर महेश बाबू पर टूटा दुःखो का पहाड़ ! भाई के मौत के बाद हो गई माँ की मौत : महेश बाबू का रो-रोकर बुरा हाल, दौड़ी शोक की लहर

tollywood-newsपूरी फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए इस वक्त बहुत बुरी खबर आ रही है। सुपर स्टार महेश बाबू पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भाई के बाद महेश बाबू की माँ इंदिरा देवी का भी निधन हो गया है। उनका इलाज हैदराबाद के एलआईजी हॉस्पिटल में चल रहा था। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें कुछ समय के लिए वेंटिलेटर पर भी रखा गया, लेकिन आज सुबह ही उन्होंने अंतिम सांस ली। साल 2022 महेश बाबू के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आया है। पहले साल की शुरुआत में उन्होंने अपने भाई रमेश बाबू को खो दिया।आज माँ का साया भी उनके सिर से उठ गया। माँ के निधन पर महेश बाबू फूट फूट कर रो रहे हैं उन्हें संभालना मुश्किल हो गया है।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंदिरा देवी का पार्थिव शरीर पद माला स्टूडियो में अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा। इसके बाद जूबली हिल्स के महाप्रस्थानम में उनका अंतिम संस्कार होगा। महेश बाबू अपनी माँ के बेहद करीब थे। माँ उनके लिए उनका लकी चार्म थी लेकिन अब माँ कभी वापस लौटकर नहीं आयेंगी। इंदिरा देवी के निधन से पूरी भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री मेंशोक की लहर दौड़ गई है। बड़े बड़े स्टार अंतिम दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। आज ही उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। पहले भाई का साया उठा और अब माँ भी छोड़कर चली गई। महेश बाबू के लिए ये किसी बड़े सदमे से कम नहीं है।

यहाँ भी भी: दिवाली पर हर गरीब परिवार को फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर : CM योगी की बड़ी सौगात, फ्री में गैस सिलेंडर देने का किया घोषणा 

Back to top button