एक्टर महेश बाबू पर टूटा दुःखो का पहाड़ ! भाई के मौत के बाद हो गई माँ की मौत : महेश बाबू का रो-रोकर बुरा हाल, दौड़ी शोक की लहर
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंदिरा देवी का पार्थिव शरीर पद माला स्टूडियो में अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा। इसके बाद जूबली हिल्स के महाप्रस्थानम में उनका अंतिम संस्कार होगा। महेश बाबू अपनी माँ के बेहद करीब थे। माँ उनके लिए उनका लकी चार्म थी लेकिन अब माँ कभी वापस लौटकर नहीं आयेंगी। इंदिरा देवी के निधन से पूरी भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री मेंशोक की लहर दौड़ गई है। बड़े बड़े स्टार अंतिम दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। आज ही उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। पहले भाई का साया उठा और अब माँ भी छोड़कर चली गई। महेश बाबू के लिए ये किसी बड़े सदमे से कम नहीं है।