मनोरंजन

सलमान खान और चिरंजीवी मचाएंगे आज धमाल ! दोनों की फिल्म गॉडफादर का ट्रेलर रत 8 बजे होगा रिलीज़: फैंस कर रहे है बेसब्री से इंतजार

bollywood-newsसलमान खान और चिरंजीवी आज करेंगे धमाका, आज रात को 8:00 बजे होगा गॉडफादर का ट्रेलर रिलीज जैसा की हमने आपको बताया था कि साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक साथ आ रहे हैं बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने। जब से साउथ के गॉडफादर टाइटल वाली इस फ़िल्म की अनाउंसमेंट हुई है तब से फैन्स इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिर चाहे वो साउथ ऑडिएंस हो या हिंदी सभी एक्साइटेड हैं।तो फैन्स की एक्साइटमेंट को देखते हुए आपको बता दें कि गॉडफादर फ़िल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया जाएगा। जी हाँ, खबर है की 28 सितंबर को रात के 8:00 बजे सलमान खान की टॉलीवूड डेब्यू फ़िल्म के ट्रेलर को रिलीज किया जाएगा।

कहा जा रहा है की ये ट्रेलर धमाल मचाने वाला है। फ़िल्म से जुड़ी कोई और जानकारी दे तो इस धमाकेदार फ़िल्म से एक सॉन्ग रिलीज हुआ था जिसमें दोनों सुपर स्टार के स्वैग ने लोगों को दीवाना बना दिया। बता दें कि मोहन राजा के डायरेक्शन में बनी इस तेलुगू मूवी के मेकर्स और नेटफ्लिक्स की डील हो गई है। नेटफ्लिक्स ने 57,00,00,000 में इसके स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं। इसी डील में हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं के राइट्स शामिल हैं। नए नियम के मुताबिक अब फिल्मों को थिएटर में रिलीज होने के चार हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में यह फ़िल्म 5 नवंबर या इसके बाद कभी भी ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।

गॉडफादर मलयालम मूवी लुसिफर की तेलुगू रीमेक है। मलयालम वाली मूवी में मोहन लाल लीड रोल में थे।गॉडफादर की बात करें तो इससे मोहन राजा ने डायरेक्ट किया है। इसके प्रोड्यूसर राम चरण, आरबी चौधरी और प्रसाद एनवी है। फ़िल्म में सलमान खान और चिरंजीवी के अलावा नयनतारा पुरी जगन्नाथ भी है। लेकिन आपको बता दें कि सलमान खान ने इस फ़िल्म में काम करने के लिए कोई भी फीस नहीं चार्ज की है। सलमान के इसी नेचर की वजह से वो इतने दिलों पर राज़ करते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान फ़िल्म टाइगर थ्री, किसी का भाई किसी की जान ,बजरंगी भाईजान, टू नो एन्ट्री टू ,किक टू जैसी फिल्मों में नजर आएँगे।

यहाँ भी भी: Free ration scheme: खुसखबरी ! 3 महीने तक और मिलेगा मुफ्त राशन, 80 करोड़ लोगों को होगा फायदा, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

Back to top button