क्रिकेट न्यूज़

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच में मैदान में शुरू हुआ महाभारत : मैदान में जो हुआ किसी ने सोचा नहीं होगा, पहले धक्का-मुक्की फिर मारपीट

cricketएशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने शारजाह के मैदान पर शान से मैच क्यों ना जीत लिया हो, पाकिस्तान ने भले ही अफगानिस्तान को क्यों ना हरा दिया हो लेकिन दिल जो है वो अफगानिस्तान की टीम ने जीता।आज हर कोई अफगानिस्तान की तारीफ कर रहा है क्योंकि अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया था। अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान को हार मानने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि अफगानिस्तान रोमांचक मुकाबले में हार गया लेकिन इस मैच के बाद की जो तस्वीरें सामने आई वो आज सब के दिल में छप गया।

आज हर कोई अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को सलाम कर रहा है, क्योंकि हार के बाद मायूस तो हुए भावुक तो हुए और अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपने आंसू तक नहीं रोक पाए।चलिए आपको बताते हैं की हार के बाद कैसे अफगान टीम ने सभी का दिल जीत लिया।लड़ाई की बल्ला फेंका, जश्न मनाया, हेलमेट तक ग्राउंड पर पटक दिया। यानी मैदान पर महाभारत हो गई।ये सारी हरकत पाकिस्तान की है क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ़ रोमांचक जीत जो मिली है।जहा एक तरफ पाकिस्तान सातवें आसमान पर था, वहीं अफगानिस्तान में आंसू बहाए, एक दूसरे को गले लगाया और दिल भी जीत लिया।एशिया कप में अफगानिस्तान पाकिस्तान का मुकाबला हुआ, जिसे सही मायनों में हाई वोल्टेज मुकाबला कहा जाने लगा है।

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी और पहली दो गेंदों पर नसीब में छक्का जड़ दिया और पाकिस्तान की टीम जीत गयी।पाकिस्तान की इस रोमांचक जीत पर और जश्न पर लगभग सारे कैमरा फोकस कर रहे थे।लेकिन कुछ कैमरे ऐसे भी थे जिन्होंने अफगानिस्तान के मायूस चेहरे को भी दिखा दिया।अफगानिस्तान टीम के आंसू बयां करते हैं कि यह मैच उनके लिए कितना ज़रूरी था।और इस मैच की इस हार ने खिलाड़ियों को कितना तोड़ दिया की आंखें भी नम हो गईं।लेकिन हर अफगानी खिलाड़ी ने एक दूसरे को सहारा दिया। तस्वीरें आपके सामने है।इस करो या मरो मैच में अफगान टीम ने 129 रन बनाये थे।ये रन पाकिस्तान के लिए शारजाह के मैदान पर आसान थे।

पाकिस्तान अगर इस मैच में हार जाता तो भारत की उम्मीदें बन आसान दिख रहा है लक्ष्य को हासिल करने के लिए पाकिस्तान भटकता पाकिस्तान की टीम ने नौ विकेट 119 रन पर गंवा दिए थे।अंत में फरीद की गेंद पर नसीम शाह ने दो छक्के लगा दिए।बस फिर क्या था पाकिस्तान का जश्न शारजाह के मैदान पर ऐसा देखने को मिला मानो एशिया कप का खिताब जीत लिया मानो सदी की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली हो।नसीम हो या बाबर हसन अली हो या फिर फखर जमां मैदान पर सब दिखे और इस जीत के साथ फाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया।हालांकि मैदान पर एक तरफ जश्न तो दूसरी तरफ आंसू थे लेकिन मैदान के बाहर और फैन्स के बीच जो हुआ वो शायद किसी ने सोचा नहीं होगा।

अफगान टीम जैसे ही हारी पाक फैन पर अफगान फैन ने हमला कर दिया।पहले कहासुनी हुई, फिर धक्का मुक्की और बाद में मारपीट। नजारा मैदान के अंदर का था तो बाहर भी फैंस ने एक दूसरे को कूट दिया। काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है। दोनों गुटों में लड़ाई भी देखने को मिली। आज पाकिस्तान की हरकत पर हर कोई सवाल उठा रहे हैं क्योंकि पहले आसिफ अली ने लड़ाई की और बाद में आग में घी डालने का काम नसीम शाह ने कर दिया। खैर, पाक जीत के साथ 11 सितंबर को होने वाले फाइनल में खेलने वाली है और अफगानिस्तान का एशिया कप के फाइनल में खेलने का सपना टूट गया।

यहाँ भी पढ़े: वाहन स्टैंड में खड़ी बाइक को चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार : चोर बाइक को बेचने के लिए ढूंढ रहा था ग्राहक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button