क्रिकेट न्यूज़

IND VS AUS : पहले पकड़ी गर्दन अब लगाया गले ! पहले मैच में थे गुस्सा, अब तारीफ करे नहीं थक रहे

cricket-newsपहले गर्दन पकड़ी फिर गले लगाया। कप्तान रोहित ने दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया का फिनिशर बनाया। जी हाँ, कुछ दिन पहले दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ी थी रोहित शर्मा ने और अब उन्होंने गले लगा लिया। दिनेश कार्तिक ने मात्र दो गेंदों में पूरी महफिल लूट ली और दूसरे टी 20 के हीरो बन गए। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार डीके फिनिशर कैसे बने और रोहित शर्मा ने गले कब लगाया।अभी कुछ दिन पहले की बात है जब कप्तान रोहित ने कार्तिक की गर्दन पकड़ी थी और अब नागपुर में हुए दूसरे टीट्वेंटी में उसी रोहित ने कार्तिक को गले लगा लिया। बीच मैदान जादू की झप्पी दे डाली। दोनों तस्वीरें आपके सामने।

दूसरे टी 20 में टीम इंडिया को कार्तिक ने जीत दिला दी जिसे फिनिशर की तलाश रोहित को थी। वो काम कार्तिक ने कर दिखाया।
ये वही रोहित हैं जो कुछ दिन पहले कार्तिक पर गुस्सा थे।लेकिन अब दोनों का याराना दिख रहा है। खुशी खुशी पवेलियन जा रहे हैं। कार्तिक ने भले ही दो गेंदों पर 500 की स्ट्राइक रेट से दर्शन बनाए लेकिन रोहित कार्तिक की इस पारी से बेहद खुश हैं।सबके सामने रोहित कार्तिक का हौसला बढ़ाते हुए भी दिखे लेकिन ये सब रोहित के कारण ही हुआ।

अगर रोहित अपने प्लैन को मौके पर नहीं बदलते तो शायद ये तस्वीरें आज कोई नहीं देख पाता।क्योंकि कार्तिक से पहले पंत आने वाले थे लेकिन रोहित ने डीके को बुला लिया। तो चलिए सुनाते हैं की रोहित ने डीके के लिए क्या कुछ कहा।रोहित के मुताबिक हम ये सोच रहे थे की क्या ऋषभ पंत को भेजा जा सकता है? मगर मुझे लगा कि आखिरी ओवर डेनियल सैम डालेंगे और वो ऑफ कटर गेंदबाजी करते हैं। इसलिए मैंने सोचा कि डीके को ही अंदर आने दे। वो वैसे भी हमारे लिए फिनिशर भूमिका निभा रहे हैं।रोहित शर्मा जहाँ मैदान से लेकर मैच के बाद कार्तिक की तारीफ करते नहीं थके लेकिन अपनी पारी को लेकर कार्तिक कोई क्रेडिट नहीं लेना चाहते।

वो तो सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा की रट लगाकर बैठे हुए हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्तिक ने कहा कि अरे मैंने क्रेडिट कुछ नहीं लिया सर रोहित शर्मा ने कमाल का बैटिंग किया। मुझे तो लास्ट का दो बॉल मिला, जो हुआ वो ट्राई किया। नयी गेंद के साथ वर्ल्ड क्लास बॉलर को वैसा शॉट खेलना आसान नहीं है। ये दिखाता है कि रोहित शर्मा कितना बड़ा प्लेयर है, ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट का बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में।खैर जिस डीके पर रोहित गुस्सा थे, वहीं डीके आज कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरा है। वहीं डीके आज कप्तान के पीछे पीछे चल रहा है और यकीन दिला रहा है की टीम इंडिया का नया फिनिशर कोई और नहीं बल्कि डीके हैं।

यहाँ भी पढ़े: बॉडी शेमिंग की ट्रोलिंग के बाद 48 साल की ऐश्वर्या ने आपनी खूबसूरती से दिया करारा जवाब : किया अपना वजन कम, देखे रिपोर्ट

Back to top button