क्रिकेट न्यूज़हिंदी न्यूज़

रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के विलेन? टीम इंडिया ने भुगता गलतियों की सज़ा ! : देखे कौन सी गलतिया है? जिससे भारत का एशिया कप जीतने का टूटा ख्वाब

cricketटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक बहुत ही समझदार और सूझबूझ वाला कप्तान माना जाता है। चाहे आईपीएल हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट का मंच, रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को बार बार साबित भी किया है लेकिन टीम इंडिया के यहीं समझदार कप्तान रोहित शर्मा ना जाने इस एशिया कप में कहाँ गुम हो गए थे क्योंकि रोहित शर्मा ने एशिया कप के सबसे इम्पोर्टेन्ट सुपर फ़ोर ग्राउंड में अपनी उन गलतियों को दोहरा दिया जिसके बारे में उनसे किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी और अब आलम ये है कि टीम इंडिया वर्चुअली एशिया कप के फाइनल की रेस से एक तरह से बाहर हो चुकी है।

ये कहे बाहर ही हो चुकी है तो आखिर वो कौन कौन सी गलतियाँ थीं जो कि टीम इंडिया के एशिया कप से बाहर होने की वजह बनी? किस तरह से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ही इस टीम के सबसे बड़े विलेन बन गए? अपनी उन गलतियों के चलते जिसका खामियाजा टीम इंडिया को अपनी एशियाई भाषा अब शायद गंवाकर चुकाना पड़ेगा। एशिया कप 2022 को टीम इंडिया के लिए आगामी टी 20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी टीम की तैयारियों और ताकत को आज़माने के तौर पर बड़ा मंच देखा जा रहा था, लेकिन सुपर फ़ोर राउंड में पहुंचने के बाद पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका से मिली हार ने टीम इंडिया के टी 20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने के ख्वाब को बड़ी चोट पहुंचाई है।

हालांकि यह सच्चाई है कि एशिया कप में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल जैसे अपने अहम गेंदबाजों के बिना खेल रही थी। और बीच टूर्नामेंट रवींद्र जडेजा का भी एशिया कप से बाहर होना रोहित शर्मा के भी खिलाफ़ गया। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने एशिया कप में ऐसी कई गलतियाँ की जिन्हें ना करने पर टीम इंडिया का एशिया कप में कहीं बेहतर प्रदर्शन हो सकता था।पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी टीम इंडिया की इन्हीं गलतियों और खासकर श्रीलंका के खिलाफ़ मिली हार पर बड़ी बात कही है। अख्तर ने बताया है कि टीम इंडिया से कहाँ चूक हुई और कप्तान रोहित शर्मा को एशिया कप में क्या नहीं करना चाहिए था। शोएब ने कहा है कि मुझे ऐसा लगा कि टीम इंडिया में थोड़ी अनिश्चितता है।

जब टीम में बहुत बदलाव होते हैं तब हम अंदाज़ा लगा लेते हैं की सब सही नहीं चल रहा है। अगर हम पॉज़िटिव चीजों पर नजर डालें तो इंडिया के लिए ये बहुत अच्छा वेक अप कॉल है। खासकर टीम इंडिया को ये बात पता चल गयी है फाइनल 11 कैसा होना चाहिए, पूरी तरह देखें तो इंडिया की परफॉर्मेंस उतनी बुरी नहीं रही है। यहाँ से जरूरत है कि टीम इंडिया अपनी बॉलिंग को और तगड़ा करें। गौरतलब है कि जब श्रीलंका के खिलाफ़ मैच में स्पिनर्स को मदद मिल रही थी और श्रीलंका के गिरे सभी चार विकेट भारत के ही स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए थे तो उसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा अपने छठे गेंदबाजी विकल्प के तौर पर मौजूद दीपक हुडा के पास नहीं गए।

रोहित ने दीपक हुडा को एक बार फिर गेंदबाजी के लिए नहीं आजमाया और यही गलती उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ पिछले मैच में भी की थी। सवाल यही है कि क्या रोहित शर्मा ने दीपक हुडा को सिर्फ उनकी बल्लेबाजी के लिए टीम में खिलाया था और अगर ऐसा है तो फिर दिनेश कार्तिक उनसे ज्यादा अच्छे अंदाज में मैच फिनिश करते आ रहे थे? तो फिर प्लेइंग 11 में दिनेश कार्तिक को ही हुडा से पहले मौका मिलना चाहिए था? इसके अलावा रोहित 19 वें ओवर में अर्शदीप सिंह को भी आज़माने से चूक गए। संभवतः भुवनेश्वर कुमार के लिए 20 वां ओवर डालना ज़्यादा बेहतर हो सकता था।

टीम इंडिया की हार पर शोएब अख्तर ये भी मानते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे। रोहित शर्मा काफी अनकंफर्टेबल दिखे। वह मैदान पर चिल्ला रहे थे, चीख रहे थे। इंडियन कैंप में देखें तो तीन मैचों में तीन बदलाव कर डाले। आर अश्विन को ले आए ऋषभ पंत को ले आए। दिनेश कार्तिक को भी ड्रॉप कर दिया। रवि विश्नोई को ड्रॉप कर दिया।अख्तर ये भी मानते हैं कि टी 20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में ही टीम इंडिया की कमियों को सामने आ जाना है। रोहित शर्मा के लिए भविष्य में सिर्फ अच्छा ही करेगा। लेकिन बड़ा सवाल ये भी है कि क्या वाकई टीम इंडिया अपनी कमियों और गलतियों से खुद सबक लेने के लिए तैयार हैं भी या नहीं?

यहाँ भी पढ़े: तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा पलटा : हादसे में कार में मौजूद एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button