IND VS SA 1st T20 : कैसी रहेगी आज के मैच की पिच ? होगा बारिस ? कौन से खिलाडी होंगे शामिल : जानिए पूरी डिटेल्स इस रिपोर्ट में
क्रिकेट मैचों की टी 20 सीरीज का पहला टी 20 और यह मुकाबला खेला जाएगा। त्रिवेंद्रम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में तो जब इंडियन टीम मैदान पर उतर रही है तो त्रिवेंद्रम में मुकाबला खेला जाना है। तो आप सबके लिए जानना बहुत इम्पोर्टेन्ट है की जो ग्राउंड है वो कैसा है? पिच कैसी है, वेदर रिपोर्ट कैसा है, यहाँ पे कितने रन बनते हैं कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है या स्पिनर्स की फिरकी काम आती है?स्कोर्स क्या रहते हैं तो ये जानना आपके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है। तो इस रिपोर्ट में आपको त्रिवेंद्रम से जुड़ी हुई हर एक चीज़ बताते हैं। त्रिवेन्द्रम की पिच पर नजर डालें तो यहाँ पर बहुत ज्यादा स्कोर नहीं बनते हैं। एक बार इंडियन टीम ने यहाँ बैटिंग करते हुए 170 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज़ ने उस लक्ष्य को आसानी से चेस कर लिया था। वेस्ट इंडीज ने 173 रन बड़े ही आसानी से 19 वें ओवर में बना दिए थे।लेकिन यहाँ पर ये वाली बात है की जो पिच होती है यहाँ की आप ये एक्सपेक्ट मत कीजिये जैसे आपने ऑस्ट्रेलिया वाली सिरीज़ में देखा कि 200 रन बोर्ड पर लग रहे थे।
यहाँ इतने रन त्रिवेंद्रम में आपको नजर नहीं आएँगे तो यहाँ पर आप जो औसतन स्कोर रहेगा वो 160, 170 के बीच रहेगा। एक बार यहाँ पे आठ ओवर का टी 20 मुकाबला भी हो चुका है। अगर इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टी 20 मुकाबले पर नजर डालें तो इंडियन टीम ने यहाँ दो टीट्वेंटी मैच खेले। एक मैच भारत जीता था और एक मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अगर इस ग्राउंड की कपैसिटी पर नजर डालें तो 55,000 लोग एक समय इस स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकते हैं। यानी की जो कपैसिटी है, इस स्टेडियम के ठीक ठाक है। अगर कुछ औसतन दूसरे ग्राउंड से बात करेंतो यहाँ पर आपको काफी ज्यादा लोग मैदान पर नजर आएँगे। अगर कंडिशन्स की बात करें तो जब से इंडियन टीम वहाँ पहुंची है तो जो कंडिशन्स हैं वो लगातार ओवरकास्ट बनी हुई है यानी की बारिश का अनुमान तो है लेकिन यह नहीं है कि बारिश होगी जो प्रेडिकशन होता है ना बारिश का वो बहुत कम है लेकिन जो कंडीशन है वो ओवरकास्ट बनी हुई है।
जिससे जो गेंदबाज हैं उनको शुरुआत में फायदा हो सकता है। यानी की जो टीम पहले गेंदबाजी करेगी उनको फायदा होगा ना की बैटिंग टी 20 क्रिकेट में तो हमें यही देखने को मिलता है कि जो पहले गेंदबाजी करता है वहीं ऑलमोस्ट सभी मैच जीतता है तो गेंदबाजों के लिए ये पिच थोड़ी मददगार जरूर हो सकती है।अगर आप भारत और अफ्रीका के बीच टी 20 मुकाबले पर नजर डालें तो भारत ने 11 मैच जीते हैं हैंड टु हैंड में और दक्षिण अफ्रीका के खाते में आई है आठ जीते। लेकिन जो भारत में मुकाबले नौ खेले गए हैं, उसमें इंडियन टीम सिर्फ तीन मुकाबले जीत पाई है। उनमें से नौ में से तीन मैच में सिर्फ इंडियन टीम को जीत मिली है और पांच मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया यानी की जो अफ्रीका का इंडिया में रेकोर्ड है, बड़ा ही शानदार है ।इंडियन टीम के लिए आज के मैच में भी परेशानी जरूर हो सकती है। अगर इस ग्राउंड में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के हाइएस्ट स्कोर पर नजर डालेंऔर सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए, ऋषभ पंत ने नाबाद 33 रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने 19 रन बनाए और रोहित शर्मा के बल्ले से आए हैं 15 रन तो ये सब तो आंकड़े हो गए और बात बात कर लेते हैं। कुछ बदलाव के बदलाव में आपको हार्दिक पांड्या नहीं है। भुवनेश्वर कुमार नहीं है तो एक ऑलराउंडर आएगा। ऑल राउंडर कौन हो सकता है? मेरे हिसाब से वह ऑलराउंडर दीपक चहर हो सकता है कि दीपक चहर को आपने अभी तक मौका नहीं दिया। भुवनेश्वर कुमार की जगह अगर मैं बात करूँ तो भुवनेश्वर कुमार की जगह अर्शदीप सिंह डाइरेक्टली इंडियन टीम में आएँगे। अब ये भी चर्चा है कि रोहित शर्मा ऋषभ पंत को खिलाना चाहते हैं। अब ऋषभ पंत किसकी जगह टीम पर आएंगी, यह देखने वाली बात होगा लेकिन हाँ ये जरूर है की इंडियन टीम में बदलाव होंगे और ऐसे बदलाव होंगे जो लुकिंग फॉरवर्ड टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर होंगे।