टीम इंडिया को एक साथ लगे 3 बड़े झटके ! बढ़ी मुस्किले : 3 खिलाडी हुए बाहर, इस घातक ऑलराउंडर की होगी एंट्री ?
टीम इंडिया से एक बल्लेबाज एक ऑलराउंडर और एक गेंदबाज टीम इंडिया का टी 20 सीरीज से पहले बाहर हो चुका है और अब तीन खिलाड़ी टीम में जुड़ने वाले हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि वो तीन कौन से खिलाड़ी है जो टी 20 सीरीज में नहीं खेलेंगे और रोहित शर्मा की टीम जो है।वो पूरी तरीके से बदल जाएगी।साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ सीरीज शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही टीम इंडिया को तीन झटके लग गए हैं क्योंकि तीन मैच की टी 20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर से लेकर तूफानी तेज गेंदबाज तक बाहर हो चुका है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक तस्वीर साफ नहीं की लेकिन धुंधली तस्वीर भी अब पूरी कहानी बयां कर रही है।
हालांकि वर्ल्ड कप से पहले भी टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है।लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ टीम का बदलना तय है।दीपक हुडा चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ 20 सीरीज नहीं खेलेंगे।ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया गया है।मोहम्मद शमी कोविड पॉजिटिव है और सीरीज से बाहर है।ऑल राउंडर के रूप में शाहबाज अहमद को मौका मिल सकता है।श्रेयस अय्यर टीम में दीपक हुडा को रिप्लेस करेंगे।उमेश यादव टीम के साथ लगातार ट्रैवल कर रहे हैं।टीम इंडिया के लिए हुडा का ना होना बुरी खबर इसलिए भी है क्योंकि हुडडा वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है।दो तीन खिलाड़ी ना होने से पूरी टीम इंडिया बदली बदली दिख रही है।अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ टीम इंडिया को देखें तो रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अशविन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्षदीप सिंह, हर्शल पटेल, दीपक चहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और श्रेयस अय्यर जो संभावित है।
अगर स्केड्यूल को देखें तो पहला टी 20 मुकाबला 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में शाम 7:00 बजे से होगा।दूसरा टी 20 मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में शाम 7:00 बजे से।और सीरीज का तीसरा टी 20 मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।खैर, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए ये तीन टी 20 मुकाबले काफी अहम हैं।लेकिन उससे पहले एक बार फिर से टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन बिगड़ता हुआ दिख रहा है।अब देखना होगा कि जो रिप्लेसमेंट आएगी उनको टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या फिर नहीं।