क्रिकेट न्यूज़

ICC New Rules: बल्लेबाज बिना खेले भी हो जायेगा आउट ? ICC ने किया नियम में बदलाव ! मिलेगा सिर्फ 90 सेकंड का समय

cricket-newsक्रिकेट को और भी ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने नए नियम लागू कर दिया है जो 1 अक्टूबर 2022 से क्रिकेट की फील्ड पे आपको देखने को मिलेंगे। यानी की जब ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप होगा तो नए नियमों के साथ ही वर्ल्ड कप खेला जाएगा। लेकिन अब बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बढ़ गई है क्योंकि बल्लेबाजों को अब सिर्फ 2 मिनट दिए जाएंगे क्योंकि टाइम आउट का वक्त जो हैं वो घटा दिया गया है। यानी की आप बिना खेले भी आउट हो सकते हैं और जो नया बल्लेबाज मैदान पर आने वाला होगा वो आउट भी हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे ये टाइम आउट कैसा है?चलिए आपको बताते हैं कि जो नियम नया आया है को लेकर वो क्या हैं? नए नियम के मुताबिक नए बल्लेबाज को टेस्ट और वनडे में स्ट्राइक 2 मिनट के अंदर लेनी होगी।

यानी की जब एक बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन जाता है और दूसरा यानी की नया बल्लेबाज पवेलियन से बाहर आता है यानी की मैदान में आता है उसे स्ट्राइक 2 मिनट के अंदर ही लेनी होगी। अगर 2 मिनट के ऊपर वो टाइम जाता है तो वो आउट हो सकता है क्योंकि दूसरा फील्डिंग कप्तान जो है वो टाइम आउट की मांग कर सकता है। वहीं टी 20 क्रिकेट में इसकी समय सीमा 90 सेकंड कर दी है।यानी की जब नया बल्लेबाज आएगा उसे डेढ़ मिनट दिए जाएंगे की वो आये और स्ट्राइक ले। अगर इस दौरान उन्होंने ऐसा नहीं किया तो फील्डिंग टीम के कप्तान जो है वो टाइम आउट की मांग कर सकते हैं और एम्पाइअर आउट कर सकता है। इसके अलावा नए खिलाड़ी को टेस्ट और वनडे में 3 मिनट का समय मिलता था, जो पहले जो नियम थे अब ये नियमों में बदलाव हुआ है।

लेकिन जो पहले नियम थे उसके मुताबिक नए खिलाड़ी को 3 मिनट का समय मिलता था। लेकिन अब जो है वो अगर हम टेस्ट और वनडे में देखें तो 2 मिनट मिलेंगे औरटी 20 में 90 सेकंड तो ये आईसीसी ने रूल जो है वो काफी बदल दिए हैं। 3 मिनट से 2 मिनट कर दिया गया टी 20 में 90 सेकंड दे दिए गए इस रूल को हम से और साफ शब्दों में अगर हम समझे तो ये है की बल्लेबाज को किसी भी हाल में स्ट्राइक लेनी होगी। पहले के रूल क्या कहते थे? बहुत पहले होता था की अगर कोई बल्लेबाज आउट होता था तो सिर्फ पैंट पहने आप ग्राउंड में आ जाते थे जिससे उनकी प्रेसेंट लग जाये की ये बैटिंग करने आ रहे हैं, लेकिन अब आपको विकेट तक पहुंचना पड़ेगा यानी की आपको स्ट्राइक लेनी पड़ेगी।और तभी आप बैट्समैन माने जायेंगे नहीं तो फील्डिंग टीम का जो कप्तान हैं वो अंपायर के पास जा सकता है और टाइम आउट के लिए जो है वो अपील कर सकता है |

की ये 2 मिनट के बाद आए हैं या 2 मिनट एक सेकंड भी क्यों नहीं हो गया? उसमें भी खिलाड़ी के लिए टाइमआउट की मांग हो सकती है तो आईसीसी ने बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है कि भाई अब कैसे हमलोग वहाँ 2 मिनट तक पहुँचेंगे यानी की आप डगआउट में बैठे पहन के तैयार रहिए। जैसे ही कोई आउट हो आप तुरंत वहाँ दौड़ लीजिये क्योंकि 70 या सात मीटर का जो डिस्टेंस होता है आप हर सेकंड में रखेंगे तो आप1 मिनट या 50 सेकंड में वहाँ पहुँच जाएंगे। लेकिन अगर आपने पैड नहीं पहने हैं ये अचानक से बल्लेबाजी ऑर्डर को चेंज किया जाता है तो यहाँ पे मुसीबत आ सकती है। अब देखना होगा कि इस नए नियम से कितने खिलाड़ी टाइम आउट होते है। वनडे और टेस्ट में और टी 20 में तो सिर्फ 90 सेकंड है तो वर्ल्ड कप में कितने खिलाड़ियों को हम टाइम आउट के जरिये पवेलियन जाते देखेंगे।

यहाँ भी पढ़े: कॉमेडी के राजा राजू श्रीवास्तव ने कहा दुनिया को अलविदा ! दुनिया को हँसाने वाला राजू आज रुला गया सबको : जानिए क्या थी मौत की वजह ?

Back to top button