क्रिकेट न्यूज़

IND Vs AUS: केएल राहुल ने T20 क्रिकेट में बनाया खास रिकॉर्ड ! बने ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज, जानिए क्या है वो रिकॉर्ड

cricket-newsमोहाली टी 20 में टीम इंडिया को शर्मनाक हार मिली। जहाँ फैन्स मायूस हैं वहीं कई क्रिकेट के जानकारों ने भी टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अब सवाल खड़े कर दिए हैं। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा जरूर मौजूद रहा जिसने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ खुद को वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों की फेहरिस्त में शामिल करवा दिया है बल्कि फैन्स के चेहरे पर खुशी लाने का भी एक काम किया है। दरअसल, टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो उनसे पहले अब तक वर्ल्ड क्रिकेट के दो मौजूदा ग्रेट खिलाडीयानी की पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हासिल कर पाए।

तो क्या है केएल राहुल की उपलब्धि? आखिर क्यों केएल राहुल की इस उपलब्धि पर हर भारतीय क्रिकेट फैन खुशी महसूस करेगा? जानने के लिए देखिये हमारी ये रिपोर्ट।टीम इंडिया भले ही मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेला गया पहला टी 20 मैच हार गई हो।भले ही हर तरफ टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की जीत की उम्मीदों को गहरा झटका भी लगा हो।लेकिने मेन इन लू के वाइस कैप्टन केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ मुकाबले के दौरान क्रिकेट फैन्स को कम से कम एक तो खुश होने की वजह दे ही दी है।दरअसल, केएल राहुल टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

केएल राहुल ने साल 2016 में भारत के लिए अपना पहला टी 20 मुकाबला खेला था।करीब 6 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में अब राहुल के 2000 टी 20 इंटर्नैशनल रन पूरे हो गए।राहुल ने अपने 58 वें टी 20 पारी में 2000 रनों का ये आंकड़ा हासिल किया।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस आंकड़े को हासिल करने के लिए 52 पारियाँ खेली थी। वहीं इंटरनेशनल टी 20 पे विराट कोहली ने 56 पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए थे।गौरतलब है कि एशिया कप से पहले केएल राहुल अपनी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के लिए जर्मनी गए थे।जिसके बाद क्रिकेट में वापसी के दौरान वो रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते हुए नजर आए।

केएल राहुल का जिंबाब्वे दौरा फ्लॉप रहा था, जिसके बाद एशिया कप के शुरुआती मैचों में भी वो संघर्ष कर रहे थे।बाद में उनकी स्ट्राइक रेट और टीम इंडिया में जगह पर भी लगातार सवाल खड़े हुए।लेकिन राहुल ने एशिया कप खत्म होते होते फॉर्म में वापसी की और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ घरेलू टी 20 सीरीज के पहले ही मैच में अब उन्होंने टी 20 क्रिकेट के लिए जरूरी आक्रामक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए खुद को दोबारा साबित कर दिया है।केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले टी 20 में 35 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। राहुल का स्ट्राइक रेट भी 157.14 का रहा।

केएल राहुल के टी 20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 62 टी 20 इंटर्नैशनल मैच खेले हैं, जहाँ उन्होंने 39.67 की औसत और 141.32 की स्ट्राइक रेट से 2018 रन बनाए हैं। राहुल के नाम टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हाफ सेंचुरी और दो सेंचुरी भी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रनों का है।टी 20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल टीम इंडिया के लिए बड़ी उम्मीदों का बोझ लेकर खेलेंगे।ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल का पूरी तरह से फिट होना और फॉर्म में वापस आना टीम इंडिया के साथ साथ भारतीय फैन्स के लिए किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं।उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 20 सीरीज के बकाया मैचो और फिर वर्ल्ड कप में केएल राहुल का यही प्रदर्शन जारी रहेगा।

यहाँ भी पढ़े: ICC New Rules: बल्लेबाज बिना खेले भी हो जायेगा आउट ? ICC ने किया नियम में बदलाव ! मिलेगा सिर्फ 90 सेकंड का समय

Related Articles

Back to top button