क्रिकेट न्यूज़

Ind Vs Aus: T20 को लेकर रोहित शर्मा की बढ़ी परेशानी परेशानी ! 2 बड़े खिलाडी बाहर, प्लेइंग 11 अभी तक नहीं हुआ तय ?

cricket-newsऑस्ट्रेलिया में 23 अक्टूबर से होने जा रहा है। टी 20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास अपनी तैयारियों की आजमाइश का मौका आ पहुंचा है। पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ टीम इंडिया को तीन तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है। आगाज होगा मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 20 सितंबर से होने जा रहा है टी 20 मुकाबले के साथ। लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप से पहले इम्तिहान के आखिरी दौर में पहुँचते पहुँचते कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें भी थोड़ी बढ़ गई है।दरअसल टीम सलेक्शन की गुत्थी का सवाल ऐसा है जिसे सुलझा पाना रोहित शर्मा के लिए इस बार भी आसान नहीं रहने वाला।

चोट के बाद फिट होकर लौटे जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है। एक तरफ जसप्रीत बुमराह और हर्शल की वापसी से टीम इंडिया की गेंदबाजी में पुरानी धार दिखाई दे रही है। लेकिन एक सवाल अब भी यही है कि भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा क्या प्लेइंग 11 से बाहर रखने का फैसला ले सकते हैं? क्योंकि बॉलिंग ऑलराउंडर दीपक चाहर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले टी 20 में खेलने के लिए उपलब्ध है। वहीं मोहम्मद शमी के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद बतौर रिप्लेसमेंट टीम से जुड़े उमेश यादव का मोहाली में खेलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।इसके अलावा दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से भी किसी एक खिलाड़ी का चुनाव रोहित के लिए आसान नहीं होगा।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि एशिया कप में टीम इंडिया के चयन को लेकर जिस समस्या का सामना कप्तान रोहित शर्मा कर रहे थे। वहीं समस्या एक बार फिर टीम मैनेजमेंट के सामने होगी। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, आइये इसपर नजर डालते हैं।टीम इंडिया में फिलहाल टॉप फ़ोर पोज़ीशन सेट दिख रही है जहाँ रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ विराट कोहली नंबर तीन और सूर्यकुमार यादव का खेलना तय दिख रहा है। हालांकि केएल राहुल की खराब फार्म और विराट कोहली के बतौर ओपनर एशिया कप के आखिरी मैच में शतक बनाने के बाद ओपनिंग पर रोहित के साथ विराट की जोड़ी बनाने की चर्चाएं तेज हुईं थीं।

लेकिन मोहाली टी 20 में ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा।टीम इंडिया की बैटिंग पोज़िशन में नंबर पांच, छह और सात ऐसी जगह है जहाँ असली चुनौती शुरू होती है हार्दिक पांड्या। हालांकि ये गारंटीड स्टार्टर हैं और उनका नंबर छे पर खेलना तय है।लेकिन नंबर पांच पर रोहित शर्मा के सामने दुविधा एक बार फिर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के साथ है।जबकि नंबर सात के लिए अक्षर पटेल और दीपक हुडा के बीच भी अपनी जंग होगी। माना जा रहा है की नंबर पांच पोज़ीशन के लिए रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक पर ऋषभ पंत को तरजीह दे सकते हैं। हालांकि अक्षर और दीपक हुडा में से कौन खेलेगा ये अभी तय नहीं है।

अब बात की जाए गेंदबाजों की तो एशिया कप में इक्का दुक्का मौकों को छोड़कर काफी महंगे साबित हुए भुवनेश्वर कुमार धीरे धीरे अपना विश्वास खोते जा रहे हैं।सवाल यही है की क्या भूमि के साथ जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग जोड़ी? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले टी 20 में नजर आएगी या फिर पहले टी 20 में हर्शल पटेल और दीपक चहर अपनी अंतिम 11 में जगह कन्फर्म करने में सफल रहेंगे।दूसरी तरफ स्पिनर्स में तो युजवेंद्र चहल और अश्विन में से कोई एक स्पिनर ही खेलता नजर आएगा और यहाँ भी युजवेंद्र चहल बाजी मारते नजर आ रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले टी 20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालें तो-

कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी के आगाज के लिए केएल राहुल नंबर तीन पर विराट नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव, नंबर पांच पर ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से कोई एक नंबर छे पर हार्दिक पांड्या नंबर सात पर अक्षर पटेल या दीपक हुडा जबकि गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल भुवनेश्वर या दीपक चहर में से कोई एक जबकि जसप्रीत बुमराह के साथ हर्शल पटेल को संभावित 11 में शामिल किया जा सकता है।हर्शल पटेल को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि दीपक चाहर भी लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में रोहित को ये बात भी ध्यान में रखनी होगी कि वर्ल्ड कप की टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों को ना सिर्फ मैच प्रैक्टिस का मौका दिया जाए बल्कि सीरीज में जीत हासिल करने का मकसद भी हल्का ना रह जाए।

यहाँ भी पढे: आलिया भट्ट की बुराई करने वालो को रणबीर कपूर ने कहा मुर्ख ! आलिया को कहा बेस्ट एक्ट्रेस : पत्नी के बचाव में उतरे रणबीर कपूर ?

Back to top button