क्रिकेट न्यूज़

Asia Cup: एशिया कप फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने रुपए ? उपविजेता को कितनी मिलेगी इनाम राशि ? देखे इस रिपोर्ट में

Asia Cup: एशिया कप फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने रुपए ? उपविजेता को कितनी मिलेगी इनाम राशि ? देखे इस रिपोर्ट मेंएशिया कप जीतने वाली टीम को कितने रुपए मिलेंगे? प्राइस बनी, कितना मिलेगा? और साथ ही साथ रनरअप जो रहेगा यानी की उपविजेता उसको कितनी एक तरीके से इनाम राशि मिलेगी, ये ज़रा अपनी इस रिपोर्ट में हम समझ लेते हैं। रविवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाना है। अब ऐसे में अगर पाकिस्तान जीतती है तो उसको कितनी इनाम की राशि मिलेगी, कितनी प्राइस मनी मिलेगी श्रीलंका जीतती है तो उसको कितनी प्राइस बनी मिलेगी ये मैं आपको बताते है

जो भी टीम इस टूर्नामेंट को जीतेगी यानी की जो एशिया कप की चैंपियन बनेगी उसे मिलेंगे 2,00,000 यूएस डॉलर्स यानी की अगर रुपए में बात की जाए, इसकी कीमत की तो होते हैं ₹1,59,53,000। वहीं अगर जो भी टीम रनरअप रहेंगी यानी की उपविजेता रहेगीं, उसे मिलेंगे 1,00,000 यूएस डॉलर यानी की लगभग ₹79,66,000। तो जो भी टीम एक तरीके से जीतती है भाई उसकी तो बल्ले बल्ले हो जाएगी।1,00,00,000 से ज्यादा उसके इनाम राशि मिले गी 1,59,00,000 हालांकि जो हारेगा भी उसको भी इनाम राशि मिले गी। लगभग 80,00,000 के आसपास

तो दोनों टीमों के लिए खोने को भी बहुत कुछ है।पाने को भी बहुत कुछ है लेकिन जो भी हारेगा इस मैच को उसे बहुत ज्यादा निराशा नहीं होगी। हालांकि चैम्पियनशिप हारने की निराशा सबको होती है, लेकिन कम से कमजो इनाम राशि रखी गई है, ₹80,00,000 वो मिल जाएंगे तो खास तौर पर श्रीलंका जैसी स्थिति जहाँ पर श्रीलंका की स्थिति है।अगर श्रीलंका जीतती है, 1,60,00,000 मिलेंगे, बहुत अच्छी बात है।

उसके लिए हारती है तो लगभग 80,00,000 मिलेंगे। ये भी उसके लिए बहुत अच्छी बात है क्योंकि के आर्थिक हालात आपको पता ही है। कितने ज्यादा बुरे दौर से श्रीलंकाई टीम इस समय गुजर रही है।उनका देश समय कितने बुरे दौर से गुजर रहा है। महंगाई चरम पर पहुँच चुकी है। कुछ दिनों पहले उनके राष्ट्रपति तक श्रीलंका को छोड़कर छोड़ कर चले गए थे।बहुत बुरी स्थिति है वो। ऐसे में श्रीलंकाई टीम को ये यहाँ तक पहुंचना है। उनके लिए बहुत बड़ी बात थी। उनके क्रिकेट बोर्ड के लिए भी बहुत बड़ी बात थी कि इतनी मोटी इनाम राशि कम से कम उनके हाथ लगे गी।

यहाँ भी पढ़े: जब आमिर खान को हुआ था इश्क वाला लव : तो गुस्से में आमिर मुड़वा बैठे थे खुद का सिर, प्यार है तो गुस्सा कैसे आ सकता है जानने के लिए पढ़े न्यूज़

Back to top button