जब आमिर खान को हुआ था इश्क वाला लव : तो गुस्से में आमिर मुड़वा बैठे थे खुद का सिर, प्यार है तो गुस्सा कैसे आ सकता है जानने के लिए पढ़े न्यूज़
दरअसल आमिर खान ने एक बार बताया था कि वो काफी इंटेंस लव रहे हैं और ऐसे में जब उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ और आमिर की तरफ से दिल के तार जुड़े तो उन्होंने झटपट प्रोपोज़ल भी दे डाला। लेकिन उस लड़की ने आमिर का तब हार्ट ब्रेक कर दिया था और फिर उस लड़की के रिजेक्ट करने पर आमिर ने सिर मुंडवा लिया था। आमिर ने इस बात को रिवील करते हुए कहा था कि उनके इस ऐक्शन को बहुत से लोग समझ रहे थे कि उन्होंने ऐसा कुछ अपने फ़िल्म के लिए किया है।लेकिन इन रिऐलिटी एक लड़की को खोने पर ये आमिर की बचकानी हरकत थी। हालांकि आमिर की इस हरकत को कई लोग समझने लगे कि उन्होंने ऐसा अपनी फ़िल्म के लिए किया है।
लेकिन एक इंटरव्यू में आमिर ने साफ साफ बताया था कि उन्होंने अपनी इस हरकत से डायरेक्टर केतन मेहता को भी शौक कर दिया था।आमिर ने कहा था, बहुत से लोग समझ रहे थे की मैंने अपना सिर किसी फ़िल्म के लिए मढ़वाया है जबकि असल में मैंने किसी और वजह से ऐसा किया था जिसे लड़की को मैं प्यार करता था।मैंने उसे खो दिया था। आमिर ने आगे बात करते हुए कहा था की 1 दिन उसने बोला है की वो मुझसे प्यार नहीं करती है तो रिऐक्शन में मैंने अपना सिर ही मुड़वा लिया। हालांकि तब वो मेरी बहुत ही बचकाना हरकत थी। जब केतन ने मुझे मिलने बुलाया, मैं उनसे मिलने गया, तब उन्होंने मुझे देखकर कहा था की आपके बाल कहाँ है