हिंदी न्यूज़

महारानी एलिज़ाबेथ के बाद: ब्रिटेन के नए राजा बने है किंग चार्ज थ्री

किंग चार्ज थ्रीब्रिटेन को नया राजा मिल गया है। अब ब्रिटेन मे किंग चार्ज थ्री के एला शुरुआत हो चुकी है। आपको बता दें कि किंग चार्ज थ्री की औपचारिक रूप से ब्रिटेन के नए सम्राट के रूप में ताजपोशी हो गई है। लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में एक कार्यक्रम मेकिंग चार्ज थ्री की ताजपोशी से जुड़ी सभी रस्में पूरी की गयी। श्री की ताजपोशी के बाद समारोह में मौजूद नए लोगों ने अपने नए सम्राट का अभिवादन भी किया। चार्ज थ्री की ताजपोशी के साथ ही ब्रिटेन में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। अब ब्रिटेन में काफी कुछ बदल गया है। ब्रिटेन का राष्ट्रगान भी बदला जाएगा और इसके साथ ही अब प्रिंस ऑफ वेल्स भी बदल जाएंगे।

ब्रिटेन के नए सम्राट किंग चार्ज को आप वोटर कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। किंग चार्ल्स थ्री की ताजपोशी से पहले उनके प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात भी हुई थी। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लिस्ट के साथ पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी मौजूद रहे थे। यहाँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटेन के नए सम्राट किंग चार्ज थ्री ब्रिटेन की महारानी रहीं एलिजाबेथ टू के बड़े बेटे हैं। महारानी एलिजाबेथ का हाल ही में निधन हुआ था, जिसके बाद चार्ज थ्री ब्रिटेन के नए राजा बने हैं। महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद प्रिंस ऑफ वेल्स रहे चार्ल्स को अगला किन घोषित किया गया था ?

यहाँ भी पढ़े: 30 वर्षीय युवती की हुई मित्यु: सूरजपुर में तेज रफ्तार गाड़ी ने ली 30 वर्षीय युवती की जान, नशे में धुत था ड्राइवर

Back to top button